11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः छठ के दौरान 34 लोगों की गयी जान, मरने वालों में 14 युवक और एक महिला भी शामिल

पटना के संपतचक के ब्रह्मपुर तालाब में जुड़वा भाई समते तीन लोगों की डूबने से जान चली गयी. दोनों भाइयों की उम्र करीब 12 साल थी

छठ पूजा के दौरान राज्य के अलगअलग जिलों में 34 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 18 लोगों की उम्र 18 वर्ष से कम है, जबकि इनमें 14 युवक और एक महिला भी शामिल हैं. पटना के संपतचक के ब्रह्मपुर तालाब में जुड़वा भाई समते तीन लोगों की डूबने से जान चली गयी. दोनों भाइयों की उम्र करीब 12 साल थी, वहीं तीसरे किशोर की उम्र 15 वर्ष बतायी जा रही है. इस हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने खेमनीचक जगनपुरा के पास पटना बाइपास को घंटे भर के लिए जाम कर दिया

उधर, सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र की बरुआ पंचायत के रामदासचक गांव में सोमवार की सुबह के अर्घ के दौरान एक ही परिवार की तीन लोग गंगा के गहरे पानी में समा गये, जिनमें से दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसावे गांव में अर्घ देने गये 21 वर्षीय अंशु की डूबने से मौत हो गयी. उधर, दरभंगा के अलीनगर के अखौरी पोखर छठ घाट की सीढ़ी से फिसलकर तालाब में गिरे कपिल (36) की डूबने से मौत हाे गयी. इसी तरह भागलपुर में दो किशोर, एक युवक, एक किशोरी व एक बच्चा, कटिहार में 12 वर्षीय किशोर, मधेपुरा में दो बालक व दो महिला, खगड़िया में एक बच्ची व तीन युवकों की मौत हुई है.

गुब्बारे में हवा भरते सिलिंडर में ब्लास्ट, एक की मौत, दस जख्मी
Undefined
बिहारः छठ के दौरान 34 लोगों की गयी जान, मरने वालों में 14 युवक और एक महिला भी शामिल 2

नगर के पकड़िया छठ घाट पर सुबह करीब 3.30 बजे गुब्बारे में हवा भरते समय सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इसमें दस लोग जख्मी हो गये.  एक की मौत हो गई. ब्लास्ट के बाद घाट पर अफरातफरी मच गयी. जख्मियों को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया रेफर किये गये तीन जख्मियों में से एक की मौत निजी अस्पताल में हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम करा परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को तड़के सिकरहना नदी के पकड़िया स्थित छठ घाट पर अचानक जोरदार आवाज होने के बाद अभी लोग संभल पाते कि घाट पर अपने कार्य में संलिप्त कई लोग सिलिंडर की चपेट में आ गये. इसमें वार्ड नंबर 7 के सूरज कुमार, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, रौशन कुमार, अंकित कुमार, पप्पू कुमार, पल्लवी कुमारी, किरण कुमारी, विशाल कुमार व विकास कुमार समेत अन्य जख्मी हो गये. घाट पर देखते ही देखते अफरातफरी मच गयी. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भगदड़ का माहौल होने लगा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने तत्क्षण इस पर काबू पा लिया. स्थिति को नियंत्रण में किया.

सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक, पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद व अन्य मौके पर पहुंचे. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया. इसमें सूरज कुमार को परिजनों ने बेतिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.  दो अन्य का इलाज अभी जीएमसीएच में जारी है.

इधर गुब्बारे में हवा भरने वाला घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गुब्बारे में हवा भरने वाले शख्स की खोजबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गैस सिलिंडर को जब्त कर लिया गया है. गुब्बारे में हवा भरने वाले शख्स की तलाश की जा रही है. घटना में कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, तो कुछ को मामूली चोट आयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें