Chhath Puja Flight Fares: लोक आस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाला है. इस अवसर पर बिहार के प्रवासी मजदूर, छात्र, और बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अपने घर लौटने के लिए उत्सुक हैं. सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए पर्व के दौरान 7000 से अधिक ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. हालांकि, फ्लाइट के किराए में तेज़ी से बढ़ोतरी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बिहार आने वाली फ्लाइटों का किराया इतना बढ़ गया है कि कई लोग किराया देखकर हैरान हैं.
ट्रेन की टिकटें फुल, हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी
बिहार आने वाली अधिकांश ट्रेनों की सभी सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं और कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट सैकड़ों में पहुंच गई है. ट्रेन में टिकट न मिलने पर कई लोग फ्लाइट से घर जाने का विकल्प चुन रहे हैं, लेकिन फ्लाइट के बढ़े हुए किराए ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. छठ के कारण फ्लाइट किराए में 25% से 60% तक की बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली से पटना का किराया करीब 23 हजार और लखनऊ से पटना का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है.
ये भी पढ़े: बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन धोखाधड़ी का खुलासा, जाने क्या है पूरा मामला
बढ़े किराए से यात्रियों में आक्रोश
यात्रियों ने इस भारी किराए पर नाराजगी जताई है. यात्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री का हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे का वादा इस स्थिति में दूर की बात लगने लगी है. बढ़े हुए किराए के कारण अब सिर्फ हवाई सफर करना ही नहीं बल्कि अपने घर पहुंचना भी एक चुनौती बन गया है.