छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, ट्रेन पकड़ने के लिए निकलना होगा इतना देर पहले

छठ पूजा को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है. इसे देखते हुए भारतीय रेल के द्वारा 124 स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. पटना जंक्शन पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. हालत ऐसी है कि ट्रेन के आने के बाद प्लेटफार्म पर जाम की स्थिति हो जाती है. वहीं स्टेशन पर दो अनारक्षित टिकट काउंटर बंद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 4:51 PM
an image

छठ पूजा को लेकर बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा बिहार के लिए 124 स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. वहीं पटना जंक्शन पर भी यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि प्लेटफार्म से सड़क पर पहुंचने में यात्रियों को घंटे भर से ज्यादा का वक्त लग रहा है. बड़ी संख्या में यात्री दूसरे राज्यों से पहले पटना पहुंच रहे हैं, इसके बाद दूसरे स्थान के लिए जा रहे हैं. दिल्ली से पटना जंक्शन आने वाली मगध एक्सप्रेस से आये मनोज कुमार ने बताया कि उनका घर मुजफ्फपुर में है. मगर कई दिनों से कोशिश करने पर भी उन्हें दिल्ली से मुजफ्फपुर के लिए कंफर्म तत्काल टिकट नहीं मिल पाया. ऐसे में मजबूरी में पटना आए हैं. अब पूरे परिवार के साथ मुजफ्फपुर के लिए बस लेंगे.

कई अनारक्षित टिकट काउंटर बंद होने से लोग परेशान

पटना जंक्शन पर हनुमान मंदिर की तरफ स्थित टिकट सेंटर पर तीन अनारक्षित टिकट काउंटर बंद है. पटना से भी बड़ी संख्या में लोग दूसरे जिले में जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में यात्रा करने से कई घंटे पहले उन्हें घर से निकलकर टिकट काउंटर पर खड़ा रहना पड़ रहा है. इस साइड टिकट के 13 काउंटर हैं. इसमें से केवल 9 पर ही लोगों को टिकट दिया जा रहा था. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दिनों में सभी काउंटर पर बुकिंग क्लर्क होते हैं. मगर अभी कुछ लोगों की तबीयत खराब है. इसके कारण काउंटर खाली है.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने किया विशेष इंतजाम

छठ को लेकर स्टेशन परिसर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. आरपीएफ की ओर से सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है. पटना जंक्शन के आरपीएफ थानाप्रभारी सुशील कुमार ने व्यवस्था के बारे में बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किया गया है. ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ाने के लिए कतार लगवाया जा रहा है. ट्रेन के आने के आधा घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के आने की अपील की जा रही है. राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना साहिब, आरा, बक्सर जैसे प्रमुख स्टेशनों चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Exit mobile version