7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja: बख्तियारपुर के इस घाट पर लाखों श्रद्धालु देते हैं अर्घ्य,इस बार व्रतियों को मिलेगी ये सुविधा

Chhath Puja को लेकर पटना जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड, नगर परिषद, बख्तियारपुर क्षेत्र एवं पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा प्रखंड में छठ की तैयारियों की समीक्षा की.

Chhath Puja को लेकर पटना जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड, नगर परिषद, बख्तियारपुर क्षेत्र एवं पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा प्रखंड में छठ महापर्व, 2022 की तैयारियों की समीक्षा की एवं छठ घाटों का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया. डीएम ने इस क्षेत्र में सबसे पहले बख्तियारपुर के रानीसराय घाट का निरीक्षण किया. इस घाट पर पटना एवं नालंदा जिले के लगभग एक लाख श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं. इसके बाद रानीसराय से रवाईच के बीच विभिन्न घाटों- सीढ़ी घाट, महादेव स्थान घाट, सर्वेश्वरी स्थान घाट, रवाइच ठाकुरबारी घाट; घोसवरी घाट, मुगलपुरा करौता सूर्य मंदिर घाट, सुंदरपुर घाट, फतुहा का कटैया घाट, मस्ताना घाट सहित विभिन्न घाटों का उन्होंने निरीक्षण किया एवं तैयारियों का जायजा लिया. घाटों की भौतिक स्थिति, एप्रोच रोड, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निदेश दिया.

घाट त जाने को बनेगा रास्ता

डीएम ने कहा कि रानी सराय से रवाईच के बीच कुल ढाई किलोमीटर की दूरी में लगभग 12 घाट हैं. यहां लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु अर्घ्य देने आते हैं. उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को नये गंगा चैनल पर निर्मित तटबंध को सुगम एवं सुदृढ़ रखने का निदेश दिया है. संपर्क पथ सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहना चाहिए. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बख्तियारपुर स्थित सुंदरपुर घाट का निरीक्षण किया. यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ्य देने की संभावना है. विगत वर्ष यहां दलदली एप्रोच रोड के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी थी. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ तथा कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को सुंदरपुर घाट पर दो दिन के अंदर लगभग 400 मीटर लंबाई में जल स्तर के आधार पर अस्थाई पीपा पुल के निर्माण की उपयुक्तता के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

घाटों पर लाइट की होगी पूरी व्यवस्था

डीएम ने कहा कि घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए, सभी घाटों पर नाव के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं नदी गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.उन्होंने निर्देश दिया कि उद्घोषणा के लिए लाउडस्पीकर लगाया जाये एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel