छठ महापर्व को लेकर विशेष तैयारी : व्रतियों की मदद के लिए लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स और CCTV

छठ पर्व के दौरान व्रतियों की सुरक्षा से लेकर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर इसीबी अर्थात इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. कुल 11 जगहों पर लगाये गये इसीबी से आम लोगों और व्रतियों को काफी सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 2:02 PM

Chhath Puja 2022 : छठ पूजा की तैयारियां शुरू, इमरजेंसी कॉल बॉक्स और 59 कैमरे से रहेगी नजर

छठ पर्व के दौरान व्रतियों की सुरक्षा से लेकर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर इसीबी अर्थात इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. कुल 11 जगहों पर लगाये गये इसीबी से आम लोगों और व्रतियों को काफी सुविधा मिलेगी. आपात स्थिति में एक बटम के सहारे लोग गांधी मैदान स्थित आइसीसीसी में दो तरफ संवाद कर सकते हैं. वहां से ट्रैस कर उनके तत्काल मदद मिलेगी. वहीं, शहर व घाटों पर कुल 59 हाइ रिजॉल्युशन के कैमरे लगाये गये हैं. अन्य घाटों पर सर्वे कर कैमरा लगाया जा रहा है. इसके साथ जेपी गंगा पथ वे एवं कनेक्टिंग रास्तों ( एएन सिन्हा इंस्टीट्युट पथ) पर भी कैमरे लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version