25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: शारदा सिन्हा का ‘छठ के बरतिया’ रिलीज, फैंस सुन बोले- ये आवाज सुने बिना ये पर्व लगता है अधूरा

शारदा सिन्हा ( Sharda Sinha ) के छठ गीत ( Chhath Puja ) बिना छठ पर्व अधूरा लगता है. इस साल भी शारदा सिन्हा का नया गाना 'छठ के बरतिया' रिलीज हुआ है. इस गाने को सुनकर लोग बोल रहे हैं ये आवाज सुने बिना ये पर्व अधूरा लगता है.

पटना. बिहार में छठ पर्व ( Chhath festival ) के दौरान एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. छठ पर्व के लिए सभी प्रवासी घर लौट आते हैं. छठ पर्व लोक गायिका शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा सा लगता है. इस बार भी शारदा सिन्हा ( Sharda Sinha ) का नया छठ गीत यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. जिसका बोल ‘छठ के बरतिया’ ( Chhath Ke Bartiya) है.

शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) का ये छठ गीत वायरल

शारदा सिन्हा की मीठी आवाज छठ पर्व को और भी पावन बना देता है. ये कई वर्षो से जारी है. इस बार भी शारदा सिन्हा का नया छठ गीत ‘छठ के बरतिया’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ये गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इस छठ गीत को बहुत शानदार फिल्माया गया है. इसमें एक युवक बाहर से छठ के लिए घर आता है. लेकिन मां के बीमार होने के वजह से वो नहीं कर पा रही हैं. फिर युवक ही छठ करता है.

‘छठ के बरतिया’ (Chhath Ke Bartiya) रिलीज

‘छठ के बरतिया’ गीत को शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज दी हैं. इस गाने में भी शारदा सिन्हा का जादू बरकरार है. इस गीत को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. गाने को खूब देखा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है. गाने को हृदय नारायण ने लिखी है. इसका निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया है. इसे Apni Dhun Devotional यूट्यूब पर रिलीज किया है. इसे अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

सोनू निगम और पवन सिंह ( Sonu Nigam and Pawan Singh) का छठ गीत वायरल

वहीं, बता दें कि आस्था के महापर्व छठ को लेकर 2021 में सोनू निगम और पवन सिंह ( Sonu Nigam and Pawan Singh) द्वारा गाया गया गीत ‘व्रत छठी माई के’ एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस गीत को पवन सिंह ने एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. पवन सिंह के चैनल पर इस वीडियो के एक दी में 3 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह गीत जय छठी मईआ म्यूजिक एलबम का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें