Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-हावड़ा अमृतसर और अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पटना-शालीमार, दानापुर-एर्नाकुलम सहित 16 ट्रेनें चलेगी. ट्रेनों में यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है. यह स्पेशल ट्रेनें पूर्व से चल रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त है. यह 16 ट्रेनें अतिरिक्त चलेगी.
08010 पटना शालीमार 14 नवंबर को पटना से 15:15 पर प्रस्थान करेगी. वही, 03358 दानापुर-हावड़ा 12 नवंबर को दानापुर से 14:30 पर प्रस्थान करेगी. 06044 दानापुर-एर्नाकुलम 14 नवंबर को दानापुर से 13:30 पर खुलेगी. 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल 12, 15 व 18 नवंबर को राजगीर से 14:45 बजे खुलेगी. 03680 आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर 13, 16 व 19 नवंबर को आनंद विहार से 12:30 बजे खुलेगी. 03764 रक्सौल सियालदह 14 नवंबर को रक्सौल से 21:00 बजे खुलेगी.
05583 बनमनखी अमृतसर 12 16 व 20 नवंबर को बनमनखी से 6:30 पर खुलेगी. 05584 अमृतसर बनमनखी 13 17 व 21 नवंबर को अमृतसर से 20:35 पर चलेगी. 03359 बरकाकाना वाराणसी 10 से 17 नवंबर तक प्रतिदिन बरकाकाना बरकाकाना से 3:30 बजे खुलेगी. 03360 वाराणसी बरकाकाना 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन वाराणसी से 7:00 बजे प्रस्थान करेगी. 05558 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल 13 व 16 नवंबर को चलेगी
पटना से आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर तक चलेगी
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली जीरो 1683 गति सकती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर तक चलेगी छठ के बाद वापसी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है जबकि आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलने वाली 0084 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर तक चलेगी पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह 12 14 16 व 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी वापसी में तेरा 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3:45 बजे पटना पहुंचेगी
Posted by: Radheshyam kushwaha