छपरा. दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में आरक्षित टिकट की मारामारी जारी है. बिहार होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल है. जनरल डिब्बों में यात्री ठुस-ठुस कर आते-जाते नजर आ रहे है. नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब से आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग के साथ नो रूम है. नयी दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट वैशाली सुपरफास्ट तथा स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेनों में करीब इस हफ्ते 250 से 300 वेटिंग तो कोलकाता से आने वाली बलिया सियालदह, काठगोदाम, पूर्वांचल ट्रेनों में भी 200 से उपर वेटिंग है. तो वही मुंबई से आने वाली प्रमुख ट्रेन पवन एक्सप्रेस में तो नो रूम है. वातानुकूलित कोच में वेटिंग टिकट की स्थिति 50 से 100 तक दिखाई दे रही है.
आरक्षित टिकट काउंटर के इसीआरसी रवि शेखर गौतम ने बताया कि नियमित ट्रेनों में टिकट की स्थिति फिलहाल नवंबर माह तक सही नहीं रहेगी. वहीं 14 दिसंबर के बाद ट्रेनों में कन्फर्म रिजर्वेशन मिल पायेगा. स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट की स्थिति काफी गंभीर है. पूजा स्पेशल के नाम पर ट्रेनों में बढ़ोतरी की गयी है. मगर उन ट्रेनों में भी आने के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है.
-
सियालदह एक्सप्रेस (13105)-164 वेटिंग
-
पूर्वांचल एक्सप्रेस (05049)-196 वेटिंग
-
बाघ एक्सप्रेस (13019)-180 वेटिंग
-
मुंबई से आने वाली ट्रेनों
-
पवन एक्सप्रेस (1061) नो रूम
-
गोदान एक्सप्रेस 254 वेटिंग
Also Read: बक्सर के अधिकतर गंगा घाटों पर दलदल, इस बार जोखिम भरा होगा छठ पर अर्घ्य देना, जानें जरुरी बातें
-
बिहार संपर्क क्रांति सुपरफ़ास्ट (12566)-233 वेटिंग
-
वैशाली सुपरफास्ट (12554)-257 वेटिंग
-
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट (02562) 150 वेटिंग
-
लिच्छवी एक्सप्रेस (14006)-110 वेटिंग
-
अवध असम एक्सप्रेस (15908)-151 वेटिंग