डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए निकले भक्त, जानें , कब देना है सूर्य को संध्या और सुबह का अर्घ्य?

Chhath Puja Surya Arghya Time सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग अपने घर से निकल पड़े हैं. शाम में सूर्या को अर्घ्य देने के बाद चौथे दिन सुबह में उगते उषा को अर्घ्य दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 2:39 PM

Chhath Puja Surya Arghya Time सूर्य देव की आराधना का आज तीसरा दिन है. छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को सूर्यास्त के समय अर्घ्य दिया जाता है. सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग अपने घर से निकल पड़े हैं. शाम में सूर्या को अर्घ्य देने के बाद चौथे दिन सुबह में उगते उषा को अर्घ्य दिया जायेगा. उगते सूर्य को 31 अक्टूबर सोमवार को अर्ध्य दिया जाएगा.

प्रभात खबर आपको यह बताने जा रहा है कि आपके शहर में संध्या अर्घ्य और सुबह अर्घ्य का समय क्या है? पंचांग की मदद से जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का समय.

छठ पूजा 2022 संध्या अर्घ्य और सुबह अर्घ्य का समय

शहर संध्या अर्घ्य समय सुबह अर्घ्य समय

पटना शाम 05 बजकर 10 मिनट प्रात: 05 बजकर 57 मिनट

दिल्ली शाम 05 बजकर 38 मिनट प्रात: 06 बजकर 32 मिनट

कोलकाता शाम 05:00 बजे प्रात: 05 बजकर 40 मिनट

मुंबई शाम 06 बजकर 06 मिनट प्रात: 06 बजकर 38 मिनट

चेन्नई शाम 05 बजकर 43 मिनट प्रात: 06 बजकर 02 मिनट

देहरादून शाम 05 बजकर 32 मिनट प्रात: 06 बजकर 31 मिनट

नोएडा शाम 05 बजकर 37 मिनट प्रात: 06 बजकर 32 मिनट

वाराणसी शाम 05 बजकर 19 मिनट प्रात: 06 बजकर 05 मिनट

रांची शाम 05 बजकर 12 मिनट प्रात: 05 बजकर 53 मिनट

लखनऊ शाम 05 बजकर 25 मिनट प्रात: 06 बजकर 15 मिनट

जयपुर शाम 05 बजकर 46 मिनट प्रात: 06 बजकर 36 मिनट

भोपाल शाम 05 बजकर 43 मिनट प्रात: 06 बजकर 25 मिनट

रायपुर शाम 05 बजकर 29 मिनट प्रात: 06 बजकर 06 मिनट

Next Article

Exit mobile version