19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश पांडेय और प्रियंका सिंह का यह गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल, ‘चलऽ छठी घाटे हो’ को मिल रहा फैंस का प्यार

Chhath Song: बिहार में भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए छठ पूजा को लेकर रितेश पांडेय और गायिका प्रियंका सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है. उनका यह छठ पूजा स्पेशल गीत “चलऽ छठी घाटे हो” रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Chhath Song: बिहार में भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए छठ पूजा को लेकर रितेश पांडेय और गायिका प्रियंका सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है. उनका यह छठ पूजा स्पेशल गीत “चलऽ छठी घाटे हो” रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गीत को फैंस ने खूब सराहा है और इसे छठ पर्व के पावन अवसर के लिए उपयुक्त बताया है. बता दें कि, इस गीत को जेएमएफ भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है.

इस गीत में छठी मइया की महिमा और भक्ति का खूबसूरत समागम देखने को मिलता है. गीत का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, जबकि इसके बोल आरआर पंकज द्वारा लिखे गए हैं. दोनों गायकों की आवाज़ में यह गीत भक्ति और श्रद्धा का एक अनोखा अनुभव प्रस्तुत करता है, जो दर्शकों को अपने छठ पूजा के जश्न में आत्मीयता से जोड़ रहा है.

रितेश पांडेय ने इस गीत को लेकर क्या कहा?

रितेश पांडेय ने कहा, छठ पूजा का पर्व हमारे समाज में गहरी आस्था और परंपरा का प्रतीक है. इस गीत ‘चलऽ छठी घाटे हो’ के जरिए हमने छठी मइया की भक्ति और श्रद्धा का अनुभव प्रस्तुत करने की कोशिश की है. प्रियंका सिंह के साथ इस गीत को गाना मेरे लिए खास रहा. छठ पूजा हम सभी के दिल के करीब है. मैं चाहता हूं कि यह गीत हर भक्त के दिल तक पहुँचे और उनके पर्व को और भी यादगार बनाए. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे प्यार देंगे और अपने उत्सव में शामिल करेंगे.

Also Read: छठ महापर्व को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले जाने लें सारी डिटेल्स

वीडियो में खुशी राज ने लगाया चार चांद

गीत के वीडियो को और भी खास बनाने के लिए इसमें अदाकारा खुशी राज ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दी है. नितेश सिंह के निर्देशन में यह वीडियो गाना अपने भव्य दृश्यों और शानदार कोरियोग्राफी के लिए भी प्रशंसा बटोर रहा है. डायरेक्शन और फोटोग्राफी रियाज अली, कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस, और एडिटर पी. शुभम् बाबू की मेहनत से वीडियो में छठ पूजा का जादू पूरी तरह से उभरकर आता है.

वीडियो का लिंक

https://www.youtube.com/watch?v=XJFDKc_58Cc

रंजन सिन्हा ने संभाला प्रचार-प्रसार का जिम्मा

पीआरओ रंजन सिन्हा ने इस गाना का प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभाला है. जबकि लाइन प्रोड्यूसर मुकेश यादव, कला निर्देशक अजय शर्मा और प्रोडक्शन डिजी डीएनबी टीम ने इसे तकनीकी उत्कृष्टता प्रदान की है. छठ पूजा के इस जश्न में रितेश और प्रियंका का यह गीत श्रोताओं को अपने प्रियजनों के साथ साझा करने और सूर्य देवता की पूजा में शामिल होने का आमंत्रण देता है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें