विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के ‘यश’ ने बिहारी गेंदबाजों के धागे खोले, बल्लेबाजी में भी खराब शुरुआत

बड़ोदरा के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच के पहले दिन शुक्रवार को बिहार के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 87.2 ओवर में 309 रन बनाये. छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाज यश कुमार वर्धा ने 150 रन बनाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 2:21 AM

पटना: बड़ोदरा के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच के पहले दिन शुक्रवार को बिहार के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 87.2 ओवर में 309 रन बनाये़ छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाज यश कुमार वर्धा ने 150 रन बनाये.

बिहार टीम की बल्लेबाजी की भी खराब शुरुआत

पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार ने अपनी पहली पारी में बिना कोई रन बनाए एक विकेट गंवा दिया़ धनंजय कुमार सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये़ इससे पहले टॉस जीत कर बिहार ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया.

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी बिहार टीम

बिहार के गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी की. बिहार गेंदबाजों ने यश कुमार वर्धा को छोड़ किसी भी बल्लेबाज को विकेट पर नहीं टिकने दिया. यश कुमार ने 202 गेंदों में 22 चौका व 1 छक्का की मदद से 150 रन बनाये़ बिहार की ओर से सत्यम कुमार ने 96 रन देकर चार विकेट चटकाये.

संक्षिप्त स्कोर

छत्तीसगढ़ पहली पारी – 87.2 ओवर में 309 रन, यश कुमार वर्धा 150 रन, मयंक साहू 23 रन, वी इशांत राव 34 रन, धनंजय नायक 18 रन, पीयूष नेगी 39 रन, विधान जैन नाबाद 14 रन, अतिरिक्त 18 रन, मोहित कुमार 1/17, यश प्रताप 2/57, सत्यम कुमार 4/96, आसिफ अहमद 2/42.

बिहार पहली पारी – 0.4 ओवर में 1 विकेट पर 0 रन.

Next Article

Exit mobile version