Anant Singh: अपने लाडले के साथ सोनपुर मेले में पहुंचे छोटे सरकार, बोले- हम नहीं खरीदते शराबी भैंसा

Anant Singh: सोनपुर मेले में आए छोटे सरकार ने कहा कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है.

By Prashant Tiwari | November 17, 2024 4:47 PM
an image

बिहार के मोकामा से विधायक रहे छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह रविवार को विश्व प्रसिद्ध मेले में अपने घोड़े लाडला के साथ पहुंचे. लाडला अब तक कई रेस जीत चुका है. यह घोड़ा छोटे सरकार के पास 5 सालों से है. अपनी हाजिरजवाबी से जैसे अनंत सिंह धूम मचाते हैं, वैसे ही उनका घोड़ा लाडला भी अपनी रफ्तार से सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनका घोड़ा मेले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आया है वह घोड़ा नहीं बेचेंगे. हालांकि इस मेले में यूपी से आए 2 करोड़ का भैंसा भी लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. 

भैंसा उनके लायक नहीं 

वहीं, जब अनंत सिंह से मेले में आए भैंसे के खरीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भैंसा उनके लायक नहीं है.  वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है. वहीं, भैंसे को शराब नहीं मिलने के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि जिसको पीना होगा वह किसी तरह पी लेगा. उनको देखने के लिए बढ़ रही भीड़ और उनके सुरक्षा कारणों से कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ पटना लौट गए.

भैंसे के मालिक को थी अनंत सिंह से उम्मीद 

वहीं, भैंसे के मालिक रामजतन यादव को उम्मीद थी कि उनके भैंसे को छोटे सरकार के अलावा कोई और नहीं खरीद सकता है. उसने बताया कि एक दिन पहले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी.  उन्होंने राजा को देखा. उनका कहना कि मेरा भैंसा 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, जिसको सिर्फ अनंत सिंह ही खरीद सकते हैं. उनके अलावा बिहार में कोई दूसरा आदमी ये भैंसा नहीं खरीद सकता है. हालांकि आज अनंत सिंह सोनपुर घूमने आये थे, लेकिन उन्होंने भैंसा नहीं खरीदा. जिससे भैंसे के मालिक को जरूर झटका लगा है. 

बियर न मिलने से सुस्त हुआ भैंसा 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से दो करोड़ पांच लाख रुपए कीमत का मुर्रा नस्ल का भैंसा सोनपुर मेले में आया है. इसका नाम राजा है. मेला में ये भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग लाइन में लगकर इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण यह भैंसा सुस्त हो गया है. इसके मालिक  ने बताया कि यह संतरा, गेहूं, दाल, चना, दलिया खाता है और घी पीता है. इसके साथ ही राजा को डेली दो बीयर भी दी जाती है. बिहार में शराबबंदी के कारण इसे बीयर नहीं मिल पा रहा है, जिससे भैंसा सुस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: शराबबंदी को लेकर कुछ बड़ा करने जा रही नीतीश सरकार! मंत्री के ऐलान से तस्कर परेशान

Exit mobile version