11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में प्रमुख के पति ने दिखायी दबंगई, प्रतिनिधियों के संग बीडीओ को चैंबर में पीटा

जिले के पातेपुर प्रखंड में सोमवार को प्रमुख के पति समेत करीब एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ मनोज कुमार राय के चेंबर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद कुछ जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को किसी तरह चेंबर से बाहर निकाला. इसके बाद बीडीओ ने भाग कर अपनी जान बचायी.

हाजीपुर. जिले के पातेपुर प्रखंड में सोमवार को प्रमुख के पति समेत करीब एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ मनोज कुमार राय के चेंबर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद कुछ जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को किसी तरह चेंबर से बाहर निकाला. इसके बाद बीडीओ ने भाग कर अपनी जान बचायी.

घायल बीडीओ को पीएचसी में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. महुआ एसडीओ संदीप कुमार व एसडीपीओ पूनम केसरी के अलावा कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायल बीडीओ को पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

प्रमुखपति को हिरासत में

पुलिस ने प्रमुखपति को हिरासत में ले लिया है. इलाज के दौरान बीडीओ ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह अपने चेंबर में बैठ हुए थे. इसी दौरान प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के पति गणेश राय व सात-आठ पंचायत समिति सदस्य कार्यालय में घुस गये. जबतक बीडीओ ुछ समझ पाते उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना के वक्त वहां नीरपुर पंचायत के मुखिया पति मुकेश कुमार उर्फपिंटू राय वहां मौजूद थे.

बीडीओ के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने बीडीओ को खींच कर चेंबर से बहार निकाला जहां से बीडीओ ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस संबंध में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि बीडीओ के साथ जमकर मारपीट की गयी है. बीडीओ के बयान के आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें