Loading election data...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले का छात्र नेताओं ने किया विरोध, हंगामा करते चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार को फिर से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि सीएम गोपालगंज किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वो वहां से जैसे ही पटना के लिए निकलें छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला रोकने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 8:58 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार को फिर से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि सीएम गोपालगंज किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वो वहां से जैसे ही पटना के लिए निकलें छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला रोकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज से पटना के लिए जैसे ही निकलें, छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला को नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर रोकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए काफिला रोकने की कोशिश करने और विरोध जताते हुए हंगामा करनेवाले युवकों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.

मुख्यमंत्री के कारकेट में नहीं पहुंची बाधा

पुलिस वालों के कारण मुख्यमंत्री के कारकेट में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंची. वहीं गिरफ्तार किये गये सभी चार युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान हुंकार दल के नेता बंजारी मोहल्ला निवासी विपुल चौबे, हनुमानढ़ी का आशीष कुमार, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी राजकुमार साह और नगर थाने के सरेया वार्ड एक निवासी अभिषेक दूबे शामिल हैं. नगर थाने में लाए गए इन युवकों से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

पहले भी अन्य मामलों में गिरफ्तार हुए हैं छात्र नेता

नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों युवकों में दो युवक एक निजी हॉस्पिटल में हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में अभियुक्त हैं. इन युवकों के द्वारा मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश क्यों की गयी, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. इसका साथ उनके काफिले को रुकने की जरूरत भी नहीं पड़ी. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना में नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया था. हालांकि उस काफिले में कुध सीएम शामिल नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version