Loading election data...

Video: बिहार के शिक्षकों की मांगों को लेकर सीएम नीतीश ने सहयोगी दलों के साथ की बैठक, जानें क्या हुई बात?

बिहार के नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने शनिवार को साहियोगी दलों के साथ बैठक की. इस मीटिंग से निकलने के बाद नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी दलों की बातों को सुना. मीटिंग से निकाल विधायकों ने क्या कहा, देखें इस वीडियो में...

By Anand Shekhar | August 5, 2023 8:29 PM

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा! जानिए सीएम नीतीश की बैठक में क्या हुआ

नियोजित शिक्षक और नयी शिक्षक नियमावली को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत की. शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी दलों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी उपस्थित हुए. बैठक में कांग्रेस, भाकपा माले और सीपीआइ तथा सीपीएम के विधायक दल के नेताओं ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने की मांग रखी. करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन बैठक से बाहर आये सभी दलों के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी दलों की बातों को सुना. आगे सरकार के स्तर पर कोई ठोस नतीजा निकाला जायेगा. सूत्रों के मुताबिक जो भी फैसले लिये जायेंगे, उसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जायेगा. कैबिनेट की मुहर लगते ही इसे लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version