15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने किया भागलपुर के एफएसएल लैब का ऑनलाइन उद्घाटन, यहां होगी 16 जिलों की फोरेंसिक जांच

सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के पास नयी बनी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भवन का गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. नये भवन मे फायरिंग रूम, ऑफिसर्स रेस्ट रूम एवं प्रयोगशाला में पदस्थापित कर्मियों के लिए आवास आदि बनाये गये हैं.

भागलपुर. सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के पास नयी बनी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भवन का गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. नये भवन मे फायरिंग रूम, ऑफिसर्स रेस्ट रूम एवं प्रयोगशाला में पदस्थापित कर्मियों के लिए आवास आदि बनाये गये हैं. यहां पुलिसकर्मियों को जांच और ट्रेनिंग से संबंधित कई सुविधाएं दी गयी है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रेंज डीआइजी विवेकानंद एवं एसएसपी आनंद कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस अवसर पर रेंज डीआइजी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर एफएसएल लैब के नवनिर्मित भवन का भौतिक रूप से उद्घाटन किया.

इस लैब में 16 जिलों की फोरेंसिक जांच होगी

नाथनगर को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सीटीएस एरिया मे बने इस लैब में 16 जिलों से हत्या, डकैती, विस्फोट, लूट, पॉक्सो, शराब आदि कांडों से संबंधित सबूत व सामान की जांच की जाती है. वैसे तो लैब करीब पांच साल पहले बना था. पर अब सारी सुविधाओं से इसे आधुनिक बनाया गया है. 2.07 एकड़ भूमि में विस्तारित इस प्रयोगशाला में वर्तमान में 29 पदाधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं. प्रत्येक माह यहां औसतन 60 कांड से संबंधित सामान जांच के लिए आते हैं.

विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अन्य रहे मौजूद

मौके पर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक चंदन कुमार, सहायक निदेशक अजय कुमार, सहायक निदेशक सुनील कुमार, सहायक निदेशक विनय कुमार, वरीय वैज्ञानिक सहायक नरेंद्र कुमार सिंह राघव, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील कुमार, वरीय वैज्ञानिक सहायक लोकेश शंकर, वरीय वैज्ञानिक सहायक राजेश चौधरी, लिपिक कल्याणी कुमारी, संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार, अर्जुन मलिक अमरजीत हरि आदि मौजूद थे.

भागलपुर रेंज डीआईजी ने कहा कि

भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवनिर्मित जी प्लस वन भवन सह आवासीय परिसर का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया. अब यहां पर इनडोर फायरिंग की जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. प्रयोगशाला परिसर में पदाधिकारियों के लिए व्यायामशाला, पुस्तकालय के साथ हॉस्टल आदि की सुविधाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें