Bihar news: बिहार में शुरू होगी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत से वंचित लोग होंगे लाभान्वित

Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव ने गरीबों के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित करोड़ों लोगों को सीएम जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 10:18 PM

Tejashwi yadav: बिहार में महागठबंधन की सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कमान अपने हाथ में लेते ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मिशन मोड में स्वास्थ्य विभाग की खामियों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. अब तेजस्वी यादव ने गरीबों के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित करोड़ों लोगों को सीएम जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार केंद्र की योजना के भांति ही जरूरतमंद लगों को हेल्थ कवर देगी.

बड़ी संख्या में आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं लोग

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के चार साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी 3.50 करोड़ लोग इस योजना से छूटे हुए हैं. इन्हें राज्य सरकार अपनी योजना में शामिल करेगी. इस समय लगभग 5 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं. इन्हें ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. लेकिन बड़ी संख्या में गरीब लोग इससे वंचित हैं.

अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाएंगे सरकारी योजना

तेजस्वी यादव ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक हर हाल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है. इसीलिए हम हर जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा देना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है कि इस योजना से कोई छूटे नहीं. स्वास्थ्य विभाग यही टारगेट लेकर काम कर रहा है. जल्द ही नई योजना के जरिए हर वंचितों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने के लिए 60 दिनों का समय

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अस्पतालों की स्थिति बेहतर बनाने, लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने और सफाई के पुख्ता प्रबंध करने संबंधी निर्देश विभाग को दिया है. इन तमाम योजनाओं को लेकर हमने अपनी टीम को 60 दिनों का टारगेट दिया है. यही नहीं अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि इन सबकी नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए. ऐसा न हो कि कोई व्यक्ति हमारे अस्पताल इलाज के लिए आए लेकिन और बीमार हो जाए.

क्या है जन आरोग्य योजना ?

राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हुआ या अन्य कारणों से इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उनको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी कर दिया है. योजना के तहत पात्र लाभुक राज्य के किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त में अपना इलाज करा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version