13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: छठ पूजा पर पटना में गंगा घाट पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी. नड्डा पटना के गंगा तट पहुंचे और छठ घाटों का दौरा किया.

Bihar: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में उत्साह है. गुरुवार को हजारों छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पटना के गंगा नदी के तट पर पहुंचे. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी. नड्डा भी पटना के गंगा तट पहुंचे और छठ घाटों का दौरा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष नड्डा गुरुवार की शाम पटना के छठ घाट पहुंचे स्टीमर पर सवार होकर छठ घाटों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे.

लालू परिवार भी पहुंचा घाट

नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने लोगों को छठ पूजा की बधाई भी दी. इस दौरान सभी नेताओं ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देखा. बताया जाता है कि राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी छठ पूजा के लिए पटना के गंगा घाट पर पहुंचे. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने राज्य और देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. चार दिवसीय छठ व्रत के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. व्रतियों और श्रद्धालुओं ने शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.

शुक्रवार को समाप्त होगी पूजा

मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत हुई थी. बुधवार को व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर खरना किया और इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ. चौथे दिन यानी शुक्रवार की सुबह व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की आराधना करेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बदल दी बिहार के खेल की तस्वीर, अब क्रिकेट मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें