बिहार में शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, मुआवजे पर सदन के सामने रखा ये प्रस्ताव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर विधान परिषद में बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के सवाल पर भी सदन के सामने प्रस्ताव रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 7:39 PM
an image

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर विधान परिषद में बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के सवाल पर भी सदन के सामने प्रस्ताव रखा है. नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान शराबबंदी कानून की चर्चा की. नीतीश कुमार ने विधान परिषद में कहा कि शराबबंदी कोई मेरा अकेले या किसी पार्टी का चीज नहीं है. ये सब लोग मिल कर किये है. तो ये कर के जब कहियेगा हम फिर ऑल पार्टी मीटिंग करा देंगे, ताकि सब लोग मिल कर के फैसला ले लीजिये.

अभी तो हम लोग कुछ नहीं कर रहे हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि जहरीली शराब पीकर लोग मर गये हैं. अरे, जहरीली शराब पीकर मरता है तो अपने न गलती करता है. लेकिन हां, हम लोग 2016 में किये थे न एक बार कि जो गड़बड़ करेगा उसी से मुआवजा दिलवायेंगे. जब तक वो नहीं देगा तब तक हम लोग अपने पास से दे दें. फिर कोर्ट में रूक गया मामला. तो अभी तो हम लोग कुछ नहीं कर रहे हैं.

कुछ लोग समाज में ऐसे होते हैं तो सुधर नहीं सकते

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग समाज में होते हैं तो सुधर नहीं सकते. आप कितनी भी मेहनत कर लीजिए, वो कुछ न कुछ गड़बड़ कर ही देंगे. हम सब जान रहे हैं कि जहरीली शराब से मौत होती है, तो पीने वाला तो मर जाता है. अब उनके परिवार के लोगों से शपथ दिलवाना है. भाई देखो कि पीने के कारण मर गया. अब उन लोगों को आगे जो भी सहयोग मदद करना हो. उ सब चीज पर सब लोग बैठकर सोच कर के विचार न कर लीजिये. जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा देने से अब तक साफ इंकार करने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि उन परिवारों को मदद पर विचार करेंगे.

Exit mobile version