Loading election data...

CM नीतीश कुमार ने जनता दरबार में आज इन विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई की, ऑन-द-स्पॉट किया फैसला

नये साल के दूसरे दिन आज सोमवार को पटना में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगा रहे हैं. हालांकि ठंड के चलते इस बार फरियादियों की काफी कम संख्या देखने को मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 11:57 AM

पटना: नये साल के दूसरे दिन आज सोमवार को पटना में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर रहे हैं. बता दें कि ठंड के चलते इस बार फरियादियों की काफी कम संख्या देखने को मिली.

सीएम ने ध्यान से सुनी सभी फिरयादियों की समस्याएं

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज सोमवार को अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए आए. मुख्यमंत्री ने लोगों की हर-छोटी बड़ी समस्याओं को ध्यान से सुना और मौके पर ही उसका निपाटारा कर दिया है.

‘साहेब सीओ- साहेब नहीं कर रहे जमीन का दाखिल खारिज’

सीएम के जनता दरबार में पहुंचे एक फिरयादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि साहेब दो साल पहले दो कट्ठा जमीन ली थी. लेकिन दाखिल-खारिज का आवेदन करने के बाद भी सीओ साहेब दाखिल खारीज नहीं कर रहे हैं. बार-बार आवेदन को रिजेक्ट कर रहे हैं. फरियादी की इस शिकायत को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फौरन अधिकारियों को फोन लागायी और मामले में तुरंत एक्शन लेने को कहा. सीएम की इस तत्परता को देखकर फरियादी खुशी-खुशी वापस लौट गया.

इन विभागों का शिकायत लेकर पहुंचे थे फिरयादी

बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों सुनी और उसका निपटारा किया. जनता दरबार के इस कार्यक्रम में सीएम के अलावे सभी विभागों के मंत्री और वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सीमित संख्या में लोगों की दी गयी एंट्री

नीतीश कुमार के आज के जनता दरबार के कार्यक्रम में आज सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया था. बता दें कि सीएम के जनता दरबार में आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. इस प्रक्रिया के बाद लोगों को कोविड जांच के बाद सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिलती है.

Next Article

Exit mobile version