Bihar Investors Meet 2022: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- सुविधाओं व अच्छे माहौल की देंगे गारंटी
Bihar Investors Meet: उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 'हमलोग कई तरह की नीतियां बना रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि वे निश्चिंत रहें, बिहार में उनके लिए सभी सुविधाओं व अच्छे माहौल की गारंटी है.
पटना: सचिवालय संवाद में आज गुरुवार को उद्योग विभाग के द्वारा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इस दौरान उद्योग मंत्री समीर महासेठ समेत जदयू और राजद के वरीय नेता भी मौजूद रहे.
सुविधाओं व अच्छे माहौल की गारंटी- नीतीश कुमार
इस दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम लोग कई तरह की नीतियां बना रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि वे निश्चिंत रहें, बिहार में उनके लिए सभी सुविधाओं व अच्छे माहौल की गारंटी है. आप लोगों को जो भी दिक्कत होगी उसका हम लोग समाधान करेंगे.’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले
-
हमलोग उद्योगपतियों के लिए बना रहे कई तरह की नीतियां
-
सरकार निवेशकों को देगी हर तरह की सुविधा
-
CM ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिया है
-
स्थानीय स्तर पर परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
-
सुरक्षा-व्यवस्था डीएम-एसपी खुद देखेंगे
-
चिंता नहीं करें उद्योगपति, सब कुशल मंगल रहेगा
-
नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत
-
सरकारी खरीद के लिए बनाएंगे कानून
-
बिना काम के लोग कर रहे फर्जी प्रचार
-
केंद्र सरकार को लेकर बोले मुख्यमंत्री- ऊपर से हो गया है कब्जा
-
BIADA की भूमि पर उद्योगपति लगा सकेंगे वेयर हाउस
-
हर सुविधाओं का रखा जाएगा, ख्याल
-
कठिनाई नहीं हो इसका रखेंगे खास ध्यान
-
मार्ग को लेकर सभी समस्याओं को करेंगे दूर
-
उद्योगपतियों की कठिनाई को दूर करने के लिए हर क्षण काम करेंगे डीएम-एसपी