Loading election data...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया परियोजनाओं का जायजा, दानापुर पहुंच देखे एलिवेटेड रोड का काम

मुख्यमंत्री ने बताया कि दानापुर के इलाकों का जायजा लिया रोड खराब है क्या स्थिति है यह जरूरी था हम सब रोड तो देखने के लिए निकले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 6:10 PM

खगौल. बुधवार को दानापुर स्टेशन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दानापुर से लेकर बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के मैप का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में सारी अड़चन दूर हो गयी है. रेलवे की अनुमति भी मिल गया है. इसके बाद अब जल्द ही दानापुर से बिहटा के लिए एलिवेटेड रोड तैयार किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दानापुर के इलाकों का जायजा लिया रोड खराब है क्या स्थिति है यह जरूरी था हम सब रोड तो देखने के लिए निकले थे. इतने दिनों से लगे हुए कहां रोड की स्थिति क्या क्या परेशानी हो रही है.

वही बीच बीच में सब को हम देखने के लिए आते रहते हैं. कल ही बात हो गई थी . दानापुर से बिहटा बनने वाले एलिवेटेड रोड मैप का देखने के लिए निकले थे. हमने सब कुछ देख लिया है. हम लोग दानापुर से बिहटा तक के हईवे को देख रहे हैं. हमको इसका अनुमति व जगह मिलेगा तभी काम होगा अब सारी अनुमति मिल चुकी है.अब एलिवेटेड रोड बन जाएगा.

आसपास के मसौढ़ी व नौबतपुर इलाके भी देखना जरूरी था. वही दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी दानापुर स्टेशन पर पहुंचे थे. उन्होंने दानापुर से बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के मैप का जायजा लिया है. जिसे दानापुर स्टेशन से होते हुए बनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version