20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी को निकलेंगे जिलों की यात्रा पर, फिर से शुरू करेंगे समाज सुधार अभियान

सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म स्थली चंपारण से करेंगे और फिर अन्य जिलों में जायेंगे. यात्रा के दौरान वह लोगों से शराबबंदी व नशा मुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह का विरोध सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक करने के साथ ही उनकी सलाह भी मांगेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से एक बार फिर से राज्य की यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म स्थली चंपारण से करेंगे और फिर अन्य जिलों में जायेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस यात्रा (अभियान) में करीब एक महीने के दौरान वे राज्य के सभी हिस्सों में जाकर जनसंपर्क करेंगे.

पिछले वर्ष सीएम ने मोतीहारी से शुरू की थी यात्रा

पिछले साल 22 दिसंबर को मोतिहारी से मुख्यमंत्री ने समाज सुधार यात्रा की शुरुआत की थी. माना जा रहा है कि इस बार उन जिलों में मुख्यमंत्री जायेंगे, जहां वो पिछली दफा नहीं गये थे. यात्रा के दौरान वह लोगों से शराबबंदी व नशा मुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह का विरोध सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक करने के साथ ही उनकी सलाह भी मांगेंगे. इस दौरान खासकर शराबबंदी के लागू करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

यह मुख्यमंत्री की 14वीं यात्रा होगी

इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के मंत्री सहित राज्य के आला अधिकारी भी शामिल रहेंगे. गौरतलब है कि यह मुख्यमंत्री की 14वीं यात्रा होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक दल की बैठक में एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकलने की बात कही थी.

Also Read: पटना साहिब में बिखरी प्रकाशोत्सव की छटा, निकाली गयी बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन आज

तीन जनवरी को आयेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोरौल में होगी सभा

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तीन जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे. वैशाली जिले के गोरौल में भाजपा अध्यक्ष की जनसभा होगी. गोरोल से लौटने के बाद वह पटना में प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे. संभावना है कि नड्डा उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे. पार्टी अध्यक्ष के आगमन और गोरौल में जनसभा की तैयारी में पार्टी जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें