13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 को जायेंगे कर्नाटक, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 20 मई को बेंगलुरु में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 20 मई को बेंगलुरु में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम होंगे. 20 मई को नयी सरकार का शपथ ग्रहण होगा. बिहार में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 20 मई को बेंगलुरु जाएंगे.

20 मई को 12:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी के अनुसार 20 मई को 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. 20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम पद की, जबकि डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री अपने पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से बिहार में कई लोगों को न्योता भेजा गया है. जदयू और राजद के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से आये इस न्योते को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जाएंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे.

विपक्षी दलों की एकता का शक्ति प्रदर्शन

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के भी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगे. इससे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार गठन की प्रक्रिया के तहत सिद्धरमैया को अगला मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री घोषित किया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल की है. यह शपथ ग्रहण समारोह 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों की एकता का शक्ति प्रदर्शन भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें