मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चले ममता बनर्जी की राह, नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर के पहले उन्होंने रविवार 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2023 7:19 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर के पहले उन्होंने रविवार 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी. प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वो इस बैठक का हिस्सा नहीं लेंगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बैठक से खुद को दूर कर लिया है.

8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक

दरअसल, नीति आयोग 27 मई को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान के नये कन्वेंशन सेंटर में ‘विकास भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर अपनी 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित करेगा. दिन भर चलने वाली इस बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जायेगी. उनमें विकसित भारत @ 2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल व क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति- शक्ति शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों, पदेन सदस्यों के रूप में केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्यों की भागीदारी देखी जायेगी. नीति आयोग के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत अपने आर्थिक विकास के पथ पर है और आगामी 25 वर्षों में कैसे त्वरित विकास हासिल कर सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा होगी. इस संदर्भ में 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2047 तक विकसित भारत के लिए एक रोडमैप बनाने का होगा.

Next Article

Exit mobile version