मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहुंचेगे वाल्मीकिनगर, कल बगहा से शुरू होगी समाधान यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में चलायी जा रही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी यानि गुरुवार से यात्रा पर निकल रहे हैं. हर बार की तरफ इस बार भी उनकी यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 11:31 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में चलायी जा रही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी यानि गुरुवार से यात्रा पर निकल रहे हैं. हर बार की तरफ इस बार भी उनकी यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री बुधवार को ही जिले के वाल्मीकिनगर पहुंच जाएंगे. हालांकि उनकी यात्रा गुरुवार से शुरू होगी. उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री ललित नारायण यादव के साथ अधिकारियों का काफिला भी मौजूद रहेगा. सीएम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम वाल्मीकिनगर में बुधवार को रात्रि विश्राम करेंगे. फिर गुरुवार को अपने यात्रा का शुभारंभ करते हुए बगहा दो के दरूआबारी स्थित जल जीवन हरियाली के तहत पोखरा का जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लेंगे. वहीं बगहा एक के कैलाशनगर में चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ सूबे मुख्य सचिव, डीजीपी, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, परिवहन, प्रशासनिक सुधार मिशन आदि प्रमुख विभागों के शीर्ष अधिकारियों का जमावड़ा होगा. वाल्मीकिनगर ठहरने के दौरान उनके वीटीआर के भ्रमण की भी संभावना है. इसको लेकर वहां भी तैयारी की जा रही है.

Also Read: बिहार सरकार अब अकेले देगी पिछड़ों को छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को कैबिनेट की मंजूरी

इसके बाद गुरुवार को ही वें जिला मुख्यालय बेतिया में आएंगे. यहां दिन के भोजन के बाद समाहरणालय के सभागार में जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित होना है. करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद वें जिले में चल रही सरकारी की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बता दें कि सीएम की यात्रा को लेकर जिले में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही, सीएम के सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version