नीतीश करेंगे रघुवंश की आखिरी इच्छा पूरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने रघुवंश प्रसाद सिंह के लिखे पत्र को भी इस ट्वीटर के साथ टैग करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री को स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह का पत्र 10 सितंबर 2020 को प्राप्त हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2020 10:46 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने रघुवंश प्रसाद सिंह के लिखे पत्र को भी इस ट्वीटर के साथ टैग करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री को स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह का पत्र 10 सितंबर 2020 को प्राप्त हुआ था. प्राप्त पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री ने 11 सितंबर को ही पत्र लिखकर उन्हें समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरसिद्धी के एलपीजी सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट और गैस पाईपलाइन योजना के उद्घाटन के मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह के इस पत्र का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने क्षेत्र और बिहार के विकास के लिए जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. उस पर मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए. इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर काम करेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री का यह ट्वीट आया है.

https://twitter.com/officecmbihar/status/1305124105805389824

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. करीब पांच मिनट तक उन्हें भावुक होकर याद किया. पीएम ने कहा कि रघुवंश बाबू जिन आदर्श को लेकर चले थे और जिन लोगों के साथ चले थे, उनके साथ अब चलना संभव नहीं था. इस वजह से उनके मन में जद्दोजहद की स्थिति थी. लेकिन, अंदर से बिहार और अपने क्षेत्र के विकास की भी चिंता थी.

इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंतिम दिनों में पत्र भी लिखा था. इसमें अपने क्षेत्र के विकास करने से जुड़ी बातें लिखी गयी हैं. उन्होंने कहा कि चिट्टी में जो भी उन्होंने कहा है, उसे मुख्यमंत्री पूरा करें. आप और हम मिलकर उनकी लिखी सभी बातों को पूरा करने का प्रयास करें.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version