18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: झोपड़ी में झुलसने से बच्चे की मौत, जानवर से फसल को बचाने के लिए लगायी थी आग  

Gaya: प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं टोले मिठकी महुआ गांव में रविवार की सुबह आठ बजे फूस की झोपड़ी में आग लगने से छह वर्षीय एक एक बच्चे की मौत हो गयी.

Gaya: प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं टोले मिठकी महुआ गांव में रविवार की सुबह आठ बजे फूस की झोपड़ी में आग लगने से छह वर्षीय एक एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना के वक्त बच्चे के परिजन पास ही अपने घर में थे, जबकि बच्चा अपने मित्रों के साथ लुका छिपी का खेल खेलने के दौरान झोपड़ी में जाकर छिप गया था. मृत बालक चरणजीत कुमार झल्लु सिंह भोक्ता का पुत्र था. 

जानवर से फसल को बचाने के लिए लगायी थी आग  

मृतक के परिजन ने बताया कि घर के समीप ही चना व सरसों की खेती की गयी है. जंगली जानवर से फसलों की रखवाली के लिए खेत में फूस की झोपड़ी लगायी गयी थी. फसल की निगरानी के लिए रात को हम सब झोपड़ी में सोया करते थे. सुबह में घर पर चले आये थे. इसी बीच अन्य बच्चों के साथ लुका-छिपी खेल के दौरान बच्चा झोपड़ी में जा छिपा. झोपड़ी के समीप आग जल रही थी. आग कैसे झोपड़ी में लग गयी, यह पता नहीं चला है. आग लगने से झोपड़ी में छिपकर बैठा बच्चा चरणजीत कुमार की जलने से मौत हो गयी.  

तारचुआं गांव में घर बनाकर रह रहे है झल्लु सिंह

तारचुआं गांव के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव का रहने वाला है. वर्ष 2014-15 में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली के भय के कारण यह परिवार पलायन कर अपने रिश्तेदार के घर तारचुआं गांव आ गया था. तब से यहीं रहकर अपना जीवन यापन करने लगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहते हैं थानेदार

इधर, थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन ने सूचना दी कि बच्चे खेलने के क्रम में झोपड़ी में जाकर छिप था. पास में आग जल रही थी. उससे झोपड़ी में आग लग गयी. उसकी चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गयी. आग बुझाने को लेकर ग्रामीणों के साथ परिजनों ने काफी प्रयास किया. लेकिन, तब तक बच्चा हादसे का शिकार हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Patna: BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में निकाला मार्च, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें