बिहार: मिठाई दुकान में बच्चे को जंजीर से बांध करवा रहा था काम, पुलिस ने कराया मुक्त
बिहार की राजधानी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना के परसा बाजार में साईंचक में एक मिठाई दुकान में 15 साल के नाबालिग को जंजीर से बंधाकर काम कराया जा रहा था.
बिहार की राजधानी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना के परसा बाजार में साईंचक में एक मिठाई दुकान में 15 साल के नाबालिग को जंजीर से बंधाकर काम कराया जा रहा था. कुछ लोगों ने इस बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और बचपन बचाओ की टीम एक्टिव हुई और बच्चे को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया. टीम ने परसा बाजार थाना में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
‘बचपन बचाओ’ दल की जानकारी पर की गयी कार्रवाई: पुलिस
घटना के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष संजीव मउआर ने बताया कि ‘बचपन बचाओ’ दल के देव वल्लभ मिश्रा के द्वारा दुकान में एक बच्चे को जंजीर से बांधकर जबरदस्ती मजदूरी कराने की बात बतायी गयी. इसके साथ ही, उन्होंने इस मामले से जुड़ा हुआ वीडियो भी दिखाया. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस और ‘बचपन बचाओ’ दल के की टीम ने दुकान में छापेमारी की. वहां जंजीर से बंधा हुआ बच्चा मिला. जिसे हमने मुक्त कराया है. इसके साथ ही, दुकानदार अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद पूरा मामला सामने आयेगा.
Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून
स्मैक लेता था बच्चा इसलिए जंजीर से बांधा: दुकानदार
पुलिस की पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि बच्चा समस्तीपुर का रहना वाला है. वो पांच हजार रुपये में दुकान में काम करता था. उसे स्मैक लेने की आदत थी. इसलिए उसे जंजीर से बांधकर रखा गया था. मामले में बचपन बचाओ के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.