बिहार: अररिया में अनाथ बच्चे को बांधकर बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गायब हुआ किशोर
Bihar Crime News: अररिया में एक अनाथ बच्चे के ऊपर चोरी का आरोप लगाकर उसे गैराज में बांधकर बेरहमी से पीटा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं उक्त घटना के बाद से पीड़ित किशोर गायब है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
अररिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक बच्चे को बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की जा रही थी. वीडियो जब तेजी से फैला तो उसकी हकीकत भी सामने आ गयी. जिले के जोकीहाट अंतर्गत चल रहे एक गैरेज की वो वीडियो थी जिसमें बच्चे को बांधकर पीटा जा रहा था. वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद जब बच्चे की खोज शुरू की गयी तो उसकी पहचान सामने आ गयी लेकिन बच्चा गायब है. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है.
गैराज में अनाथ बच्चे को बांधकर पीटा, हिरासत में आरोपित
जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भेभडा चौक स्थित एक गैराज में अनाथ बच्चे को बांधकर पीटा गया. मामला अब गरमा गया है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में आम लोगों ने आक्रोश जताया है.वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अब जोकीहाट पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और इस मामले को लेकर दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.
घटना के बाद से किशोर गायब
वीडियो में पिटाई खा रहे किशोर के परिवारवालों का कहना है कि उक्त बालक गायब है. उसे कई जगहों पर जाकर खोजा लेकिन वो खोजबीन के बावजूद नहीं मिल रहा है. वहीं जिस गैराज में बांधकर उसे पीटा गया उस गैराज के मालिक का कहना है कि बच्चे को उस दिन कुछ घंटे के बाद ही छोड़ दिया गया. परिजनों का कहना है कि गैराज में बच्चे को बुरी तरह पीटा गया है. वहीं रात से ही लापता है.
Also Read: Bihar News: भागलपुर की मॉडल से लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी तनवीर अररिया से हुआ गिरफ्तार
परिजनों का आरोप
परिजनों ने गैराज मालिक पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों व सिसौना गांव के लोगों का कहना है कि बच्चा अनाथ है.उसके मां-बाप नहीं हैं. बच्चा गरीबी के कारण कबाड़ जरुर चुनता है लेकिन चोर नहीं है. वहीं जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर पिटायी का वीडियो वायरल हुआ है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
Published By: Thakur Shaktilochan