सारण: बिहार के छपरा स्थित रिमांड होम में बाल कैदियों ने मिलकर एक होम गार्ड जवान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चंद्र भूषण सिंह के रुप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की है.
घटना शनिवार की सुबह की है. जानकारी के मुताबिक रिमांड होम में तीन जवान तैनात थे. दो जवान किसी काम से बाहर गये हुए थे. जबकि चंद्र भूषण सिंह रिमांड होम का जायजा लेने के लिए अकेले अंदर गये हुए थे. इसी दौरान बाल कैदियों ने चंद्र भूषण सिंह को पकड़ लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. इस घटना में होम गार्ड जवान चंद्र भूषण गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए साथी कर्मी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर भगवानपुर बाजार थाना पुलिस आनन-फानन में पहुंची. पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक रिमांड होम में बीते दो दिनों से तनाव का माहौल कायम था. पुलिस ने घटना के बारे में मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि घटना के बारे में अभी कोई वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.
इधर मृतक जवान की पत्नी ममता कुमारी ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर मौजूद उनके दो अन्य सहयोगी सिपाहियों पर साजिश रचकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. मृतक जवान के परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है. बता दें कि पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है.
घटना के बाद बिहार में रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से गंभीर सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर रिमांड होम में बाल कैदियों के पास धारदार चाकू कहां से आया. जब दो दिनों से रिमांड होम में तनाव का माहौल कायम था. तो बाल सुधार गृह में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मामले के बारे में किसी वरीय अधिकारी को सूचना क्यों नहीं दी थी. अगर अधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी थी, तो समय रहते अधिकारियों ने क्या कुछ कदम उठाया था. बहरहाल पुलिस अभी मामले की छानबीन सघन तरीके से कर रही है.