Bihar News: आरा में बच्चों की रहस्यमय मौत से हड़कंप, महादलित बस्ती में फैली महामारी, कई भर्ती

Bihar News: आरा में बच्चों की रहस्यमय मौत से हड़कंप मचा हुआ है. महादलित टोले में एक ऐसी रहस्यमयी बिमारी फैली है जिससे बच्चों की मौत हो रही है. दो बच्चों की मौत के बाद दो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. जानिये क्यों है दहशत में पूरा गांव...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 1:16 PM

Bihar News: आरा के चरपोखरी प्रखंड के नगरी गांव स्थित महादलित बस्ती में बच्चों की मौत हो रही है जिससे हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मिजिल्स आउटब्रेक नामक बीमारी फैल गयी है और इससे बस्ती के लोगों के बीच दहशत का माहौल है. दो बच्चों की जान इस बुखार ने ही ले ली. वहीं दो और बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

झाड़-फूंक का भी सहारा लेते रहे

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह से ही बस्ती के बच्चों को बुखार के साथ-साथ शरीर पर लाल रंग का दाना कई हिस्सों में हो रहा था, जिसको लेकर परिजन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे. इसके अलावा झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे थे. इसी दौरान शनिवार को दो मासूम बच्चों की मौत बुखार के द्वारा कारण हो गयी. इससे गांव में दहशत भी ले फैल गया कि दोनों बच्चों की मौत मिजिल्स नामक बीमारी से हुई है.

मौतें कैसे हुई? जानने की कोशिश में टीम

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास बच्चों की जांच रिपोर्ट नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मौतें कैसे हुई हैं. वहीं, इस बीमारी की जानकारी मिलते ही डब्ल्यूएचओ की टीम व इम्युनाइजेशन डीआइओ की टीम सहित अन्य चार स्वास्थ्य विभागों की टीम महादलित बस्ती में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शुरू कर दिया तथा टीम के द्वारा वहां से कई ब्लड सैंपल लेकर पीएमसीएच भेजा गया.

Also Read: Tiger News: बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ का 2 बच्चियों पर हमला, पैर व कूल्हे से खींचा मांस, बाल-बाल बचीं
अस्पताल में दो बच्चे भर्ती

संक्रमित दो अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात सामने आ रही है. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीम महादलित बस्ती में कैंप कर रही है.


शरीर पर लाल रंग का दाना हो रहा

महादलित बस्ती में फैली इस महामारी से हड़कंप मचा हुआ है. बस्ती के बच्चे व युवा बुखार की चपेट में पड़ रहे हैं. बुखार के साथ ही उनके शरीर पर लाल रंग का दाना हो रहा है जिसको कई दिनों से लोग नजरंदाज कर रहे थे. लेकिन अब यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है तो हड़कंप मचा है.

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बोले

खसरा का टीका समय पर नहीं लेने के कारण इस तरह की बीमारी फैलती है. संक्रमित लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सही तरीके से इलाज शुरू किया जाएगा.

डॉ संजय कुमार सिन्हा

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, आरा

बोले ACMO 

जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनका सैंपल नहीं था. इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि ये मौतें किस बीमारी से हुई है. हालाकि बस्ती में मिजिल्स आउटब्रेक फैला है या नहीं इसकी जांच करायी जाएगी.

डॉ केएन सिन्हा

ACMO सदर अस्पताल आरा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version