19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में मछली मारने के दौरान बच्चों को पोखर से मिले 4 बम, विस्फोट के बाद इलाके में दहशत

जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के पंटोका पंचायत में मछली मारने के दौरान बच्चों को पोखर में चार बम मिले. बच्चों के खेलने के दौरान बम फट गया. शुक्र रहा कि इस विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ है. इलाके में दहशत का माहौल है. बम मिलने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर एसएसबी 47 बटालियन की कंपनी रहती है.

मोतिहारी. जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के पंटोका पंचायत में मछली मारने के दौरान बच्चों को पोखर में चार बम मिले. बच्चों के खेलने के दौरान बम फट गया. शुक्र रहा कि इस विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ है. इलाके में दहशत का माहौल है. बम मिलने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर एसएसबी 47 बटालियन की कंपनी रहती है. विगत दिनों बम मिलने की जगह से 6 किलोमीटर की दूरी पर भेलाही में भीषण डकैती की हुई थी. वैसे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

इलाके की नाकेबंदी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरैया थाना क्षेत्र के पनटोका पंचायत के परतीया टोले गांव में बच्चे पोखर में मछली मार रहे थे. इस दौरान चार की संख्या में गेंदनुमा वस्तु बच्चों के हाथ आया. बच्चे उसको लेकर खेलने लगे. खेलते समय ही हाथ से बना हुआ बम ब्लास्ट कर गया. बम फटने से किसी की दुर्घटना होने की सूचना नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही हरैया ओपी पुलिस और एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये. इलाके की नाकेबंदी कर मामले की जांच में जुट गये.

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस बल के साथ चौकीदार को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. लोगों ने बताया है कि एक बम धुआं के साथ आवाज कर गया. विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पत्थर बिखर गया हैं. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, रक्सौल इलाके में दूसरी बार बम मिलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही डकैती को लेकर लोग भयभीत हैं. विगत सप्ताह में रक्सौल थाना के सचदेवा गांव के पोखर से बम मिला था. कहा जा रहा है कि डकैतों ने पोखर में बम फेंका होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें