पटना. राज्यभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अप्रैल महीने से बच्चों को डिब्बा बंद पोषाहार दिया जायेगा.
अब तक यहां आने वाले बच्चों को गर्म पका खाना दिया जाता है, लेकिन अब बच्चों को और हेल्दी व स्वच्छ खाना मिले, इसको लेकर विभाग की तैयारी शुरू हो गयी है.
अधिकारियों के मुताबिक इस योजना को शिक्षा विभाग के साथ मिलकर किया जायेगा और एक अप्रैल से आरंभ हो रहे अगले वित्तीय वर्ष से बच्चों को डिब्बा बंद खाना मिलने लगेगा.
बच्चों को हर दिन मेनू के मुताबिक और बेहतर खाना दिये जायेंगे. अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में वैसे राज्यों का फीडबैक तैयार करने का दिशा-निर्देश दिया गया है.
जहां यह पूर्व से हो रहा है. इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें मंत्री के स्तर से अभी स्वीकृति बाकी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या एक लाख 14 हजार है, जिसमें से एक लाख चार लाख सेंटर नियमित चल रहे हैं.
इनमें हर सेंटर पर 25 से अधिक बच्चे होते हैं. इन्हें हर दिन सेंटर पर पका भोजन दिया जाता हैं, यह काम सहायिका का है, जो हर दिन मेनू के मुताबिक बच्चों को खाना देती हैं.
स्कूल : 4010
अपना भवन : 26097
किराये : 80 हजार
नया इतना बनना है : दो हजार
Posted by Ashish Jha