साकिब,पटना. पटना एम्स में बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर चल रहा ट्रायल अपने तीसरे फेज में पहुंच चुका है. यहां जिन बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज ट्रायल के रूप में लगाया गया था, अब उन्हें दूसरा डोज लगाया जा रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक सबों को दूसरा डोज लगा दिया जायेगा. इसके बाद 56 दिन और 118 दिन पूरा होने पर उनके शरीर में वैक्सीन ने कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनायी है कि नहीं इसकी जांच होगी. अगर जांच में पर्याप्त एंटीबॉडी पायी गयी और बच्चों में कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा, तो उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वैक्सीन बच्चों को लगनी शुरू हो सकती है.
बच्चों के लिए बनायी गयी कोवैक्सीन का ट्रायल पटना एम्स समेत देश के कई सेंटरों पर चल रहा है. अगले कुछ दिनों में ट्रायल पूरा करने के बाद इसके नतीजों का विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा.
पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने बताया कि एम्स में बच्चों की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अपने थर्ड फेज में पहुंच चुका है. अभी बच्चों को सेकेंड डोज लगाया जा रहा है. जल्द ही यह काम पूरा हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha