मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, कई घायल, देखें Video
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक ईंट भट्ठे के चिमनी में विस्फोट के बाद नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है. कुछ लोगों के चिमनी तले दबने से मौत होने की सूचना है. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक ईंट भट्ठे के चिमनी में विस्फोट के बाद नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है. कुछ लोगों के चिमनी तले दबने से मौत होने की सूचना है. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के एसआरपी हॉस्पिटल, रक्सौल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने अब तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है. घटना स्थल पर पूर्वी चंपारण के डीएम समेत कई आला अधिकारी कैंप कर रहे है.
Bihar Breaking: बिहार के मोतिहारी (रामगढ़वा) में चिमनी गिरने से 9 लोगों की मौत… #biharbraking #biharnews pic.twitter.com/mW6nOZ8cpW
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 23, 2022
ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में मौके पर मौजूद चमनी मालिक समेत करीब 9 लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो कुछ लोग चिमनी तले दबे हुए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं. आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घटना रामगढ़वा थाने ने नीलगिरी की है.
अब तक पांच शव निकाले गये
रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को शाम के चार बजकर 30 मिनट पर चिमनी में ईंट बनाने के काम की शुरुआत की जा रही थी. इसमें चिमनी संचालकों, यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों को आमंत्रण देकर बुलाया गया था. चिमनी को चालू करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने के बाद जैसे ही लोग दुआ के लिए बैठे, चिमनी ब्लास्ट कर गयी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. घटनास्थल से अब तक पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. एसडीआरएफ की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है.
कई शवों की शिनाख्त नहीं
इधर एसआरपी अस्पताल में पांच लोगों का शव रखा हुआ है. इसमें चिमनी संचालक रामगढ़वा के आमोदेई निवासी मो. इरशाद आलम का भी शव है. मलबे से निकाले गये तीन शवों में एक की पहचान रामगढ़वा के नरीरगीर निवासी अनिल बैठा के रूप में की गयी है. उसका शव ग्रामीणों की मदद से निकाला गया है. अन्य शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घायलों की स्थिति गंभीर
एसआरपी अस्पताल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में चिमनी के एक अन्य संचालक मो. नुरूल हक के साथ अमरेश कुमार, मुकेश राम, आलमगीर, अब्दुल हक, अजय कुमार व राकेश कुमार शामिल हैं. सभी को आइसीयू में रखा गया है. तीन की हालत बहुत गंभीर है. रक्सौल पुलिस की टीम एसआरपी अस्पताल में पहुंच कर शवों का पंचनामा तैयार कर रही है.
क्या बोले एएसपी
एएसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि मरने वालों में अधिकांश यहां काम करने वाले मजदूर हैं. सभी बाहरी हैं. उनके संबंध में आवश्यक जानकारी जुटायी जा रही है. घटनास्थल पर हजारों की भीड़ जमा हो गयी है. रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, सुगौली थाने की पुलिस वहां कैंप कर रही है. रोशनी के अभाव के कारण राहत और बचाव कार्य में डिले हो रहा है.