Bihar: चीन ने बोधगया में दलाई लामा की जासूसी के लिए महिला को भेजा! पुलिस ने जारी किया स्केच, अलर्ट जारी

बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा को नुकसान पहुंचाने की नियत से भी कुछ लोग बोधगया में हो रहे तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं एक चीन की महिला का स्केच जारी किया गया है जो जासूस हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 11:01 AM

Bihar News: बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा का तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं और बौद्ध लामाओं का जमावड़ा बोधगया में लगा है. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है वहीं दलाई लामा को नुकसान पहुंचाने की भी आशंका है जिसे लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है. चीन की एक महिला का स्केच भी जारी कर दिया गया है.

चीन की एक महिला का स्केच जारी

दलाईलामा को नुकसान पहुंचाने की नियत से उनके विरोधियों की मौजूदगी बोधगया में हो सकती है. इसकी सूचना मिलते ही हाईअलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की एक महिला का स्केच पुलिस के द्वारा जारी किया गया है. ऐसी सूचना है कि सांग जियालोन नामक चीनी महिला दलाई लामा की जासूसी कर सकती है. दलाई लामा की टोह लेने भेजी गयी महिला अपने नापाक इरादे को अंजाम देने बोधगया में लामा के बीच ही हो सकती है.

बौद्ध धर्मगुरू को नुकसान पहुंचाने की आशंका

बौद्ध धर्मगुरू को नुकसान पहुंचाने वाले लोग बौद्ध लामा और भिक्षु के रूप में भी हो सकते हैं. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सतर्क हो गयी और छानबीन शुरू की गयी. कार्यक्रम में अधिक अलर्ट रहने की हिदायत दी गयी है. वहीं दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अब अधिक व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल में जांच के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश कराया जाएगा.

Also Read: दलाई लामा के उपदेशों से तीन दिनों तक गूंजेगी बुद्धनगरी, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
कोरोना संक्रमितों से भी हड़कंप

बता दें कि बोधगया में कई विदेशी लोगों को कोरोना संक्रमित भी पाया गया है. जबकि दलाई लामा की स्वास्थ्य जांच भी बुधवार को की गयी. रूटीन चेकअप के तहत उनकी जांच की गयी. दरअसल, एक दिन पहले मंगलवार को उनकी तबीयत थोड़ी नासाज हुई थी और खांसी की भी शिकायत आयी थी. जिसके बाद बुधवार को अहले सुबह स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें मठ लाया गया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version