सीतामढ़ी. भारत-नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार से नेपाल में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों देशों के बीच खुली सीमा का फायदा उठा कर विदेशी समय समय पर ऐसे प्रयास करते पकड़े जाते रहे हैं. सोमवार को गिरफ्तार दोनों चीनी नागरिकों के पास से सात मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. बरामद मोबाइल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
सीतामढ़ी के नेपाल सीमा से दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी से एक बार फिर से इलाके में हड़कंप है. दोनों चीनी नागरिक संदेहजनक हालत में बॉर्डर के पास घूम रहे थे. दोनों बिहार के रास्ते नेपाल जाने की कोशिश में थे. इन सब के बीच दोनों चीनी नागरिकों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उनके पास से सात मोबाइल, सिम, कुछ लिट्रेचर की किताब, नेपाली करेंसी और डॉलर बरामद किये गये. पुलिसिया तफ्तीश से अब तक कुछ ऐसी बातें सामने नहीं आयी हैं, जिससे कुछ भारत विरोधी ताकतों की साजिश की बात सामने आ सके. अब तक इन्हें पर्यटक ही माना जा रहा है.
हाल के वर्षों में भारत के पड़ोसी मुल्क चीन के साथ भी अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं. गिरफ्तार चीनी नागरिक युगांग हेलेन और लुलन के पास भारत में प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था. जानकारी के अनुसार दोनों चीन से थाईलैंड फिर थाईलैंड से नेपाल और नेपाल से भारत के कई महानगरों में घूमते हुए नेपाल लौट रहे थे. नेपाल जाने के क्रम में ही भीठामोर पुलिस पोस्ट के पास एसएसबी और सीतामढ़ी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
ऐसा माना जाता रहा है कि नेपाल की खुली सीमा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. बिहार में सीतामढ़ी जिले से लगने वाली भारत-नेपाल की करीब 55 किलोमीटर है. खुली सीमा की वजह से कई दफा यहां तनाव भी पैदा होता है. कई बार भारत विरोधी ताकतों ने खुली सीमा का फायदा उठाकर देश में अशांति फैलाने की कोशिश भी की है. खुली सीमा अंतर्राष्ट्रीय तस्करी, भारत विरोधी गतिविधि, मानव तस्करी के लिए खूब इस्तेमाल किये गये. इतना ही नहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी इस खुली सीमा का फायदा उठाकर देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE