Loading election data...

दलाई लामा की जासूसी करने के शक में चीनी महिला हिरासत में, महिला के भारत आने का कोई रिकॉर्ड नहीं

संदिग्ध चीनी महिला पिछले दो साल से गया और बोधगया के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि चीनी महिला बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की जासूसी कर रही है. चीनी महिला का नाम मिस सांग सिओल बताया जा रहा है और उसके अवैध रूप से भारत में रहने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 6:58 PM
an image

गया. गया पुलिस ने दलाई लामा की जासूसी करनेवाली महिला का स्केच जारी करने के चंद घंटे बाद ही एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम चीनी महिला को हिरासत में लेकर बोधगया थाने में पूछताछ कर रही है. संदिग्ध चीनी महिला पिछले दो साल से गया और बोधगया के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि चीनी महिला बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की जासूसी कर रही है. चीनी महिला का नाम मिस सांग सिओल बताया जा रहा है और उसके अवैध रूप से भारत में रहने की बात सामने आ रही है.

जारी हुआ था संदिग्ध महिला का एक स्केच

दरअसल, बोधगया में इन दिनों बौद्ध धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास कर रहे हैं. दलाई लामा 3 दिवसीय कालच्रक पूजा के आयोजन में शामिल होने को 19वीं बार बोधगया पहुंचे हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम के बीच पुलिस को एक चीनी महिला को लेकर इनपुट मिले थे. आशंका जतायी जा रही थी कि चीन की एक महिला दलाई लामा की जासूसी कर रही है. इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी और बिहार पुलिस ने दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. साथ ही उस संदिग्ध महिला का एक स्केच भी जारी किया था.

अवैध रूप से रह रही थी भारत में 

जानकारी के अनुसार, जब सुरक्षा एजेंसियों को दलाई लामा की जासूसी किसी चीनी महिला के द्वारा किये जाने की इनपुट मिली तो सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. पुलिस चीनी महिला की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी. उसका एक स्केच भी जारी किया. इसी दौरान बोधगया के कालचक्र मैदान के पास से बौद्ध भिक्षु के वेश में घूम रही संदिग्ध चीनी जासूस मिस सांग सिओल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध चीनी महिला पिछले दो साल से गया और बोधगया समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रह रही है, जबकि चीनी महिला के भारत आने और यहां होने का कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं है.

Exit mobile version