Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके, सिर्फ करना होगा एक छोटा सा काम
Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली के काटने से कोई भी परेशानी हो या उसके जहरीले होने की जरा सी भी आशंका हो तो आपको तुरंत मेडिकल मदद लेनी चाहिए. अगर आपके घर में छिपकली दिख रही है तो उसे भगाने के लिए ये छोटा से काम कर सकते है.
Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली काफी जहरीली होती है. छिपकली देखने के बाद लोगों में डर बन जाता है. क्योंकि छिपकली अगर काट ले तो मौत हो जाती है. अधिकतर लोगों को छिपकलियां घिनौनी या डरावनी लगती हैं. छिपकली बहुत जहरीली होती है. दुनिया में छिपकलियों की 3000 प्रजातियां पाई जाती हैं. घर की रोजाना सफाई करने के बावजूद भी कही ना कही से छिपकली आ ही जाती है. घर की चाहे जितनी भी साफ-सफाई करें, छिपकली घर से जाने का नाम नहीं लेती है. इस समस्या से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपानते हैं पर कुछ खास फायदा नहीं होता है. आइए जानते हैं छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए शानदार टिप्स…
छिपकली को भगाने के लिए स्प्रे तैयार करें
छिपकली को भगाने के लिए आप घर पर ही स्प्रे बना सकते हैं. स्प्रे बनाने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की जरुरत पड़ती है. काली मिर्च और एक लीटर पानी लें. इसके बाद पानी में पांच चम्मच काली मिर्च का पाउडर डालकर लिक्विड तैयार कर लें. अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल लें और छिपकली पर स्प्रे करें. एक सप्ताह तक रोजाना इस स्प्रे को इस्तेमाल करने के बाद छिपकली आपके घर में नहीं दिखेगी.
प्याज से छिपकली भगाने का तरीका
प्याज हर घर में आसानी से मिल जाता है. प्याज से छिपकली को घर से हमेशा के लिए भगा सकते हैं. आप बस प्याज के टुकड़े को काटकर वहां रख दें, जहां छिपकी आती है. वहीं अगर छिपकली लाइट या घर के दरवाजों के आसपास रहती है तो आप किसी धागे के मदद से प्याज को लटका भी सकते हैं. ऐसा करने पर प्याज से आने वाली महक के कारण घर में मौजूद सभी छिपकलियां भाग जाएंगी.
तम्बाकू और कॉफी पाउडर छिपकली भगाने का तरीका
तम्बाकू और कॉफी पाउडर से भी छिपकली घर से बाहर भगाया जा सकता है. दोनों चीजों को मिलाकर छिपकली के आसपास रखना होगा. अगर आप चाहें तो पानी में तम्बाकू और कॉफी पाउडर मिलाकर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं.
मोर का पंख से भी छिपकली भगाने का तरीका
छिपकली को भगाने के लिए बहुत से लोग मोर का पंख का इस्तेमाल करते हैं. यह सबसे फेमस और बढ़िया उपाय माना गया है. छिपकली जहां भी आती है वहां मोर पंख को टेप की मदद से लटका दें. ऐसा करने के बाद छिपकली खुद ब खुद चली जाती है. अगर आप भी छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो इन उपाय को जरूर अपानएं.