Amit Shah से मुलाकात के बाद पटना लौटे चिराग पासवान, राज्य सरकार को घेरा, कहा- BJP के लिए करेंगे प्रचार
Amit Shah से मुलाकात करने के बाद रविवार को लोजपा (रा) के नेता चिराग पासवान पटना लौट आएं. उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरते ही, राज्य सरकार पर तीखा हमला कर दिया. चिराग ने कहा कि राज्य सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है. नाली बनाने के विकास नहीं कहते हैं. नल-जल योजना को भी सही से जमीन पर नहीं उतारा गया.
Amit Shah से मुलाकात के बाद रविवार को लोजपा (रा) के नेता चिराग पासवान पटना लौट आए. चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही अपने तल्ख तेवर दिखा दिया है. उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर हमला किया. चिराग ने कहा कि राज्य सरकार के पास विकास के लिए कोई विजन नहीं है. यही कारण है कि मैं मुख्यमंत्री के विचार से सहमत नहीं हो पाता हूं. नाली के निर्माण को विकास नहीं कहा जा सकता. नल-जल योजना को सही से जमीन पर नहीं उतारा गया है. चिराग पासवान ने अपने पिता स्व. रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि पूरे बिहार को पता है कि हमारे नेता ने आज तक जो फैसला लिया वो बिहार और बिहारियों के हित में लिया. ऐसे में हम उपचुनाव में बीजेपी के साथ हैं. हम बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
अंतिम दो दिनों में अपनी ताकत झोंक देगी पार्टी
चिराग पासवान ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में अंतिम दो दिनों में पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में बड़ा चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर चिराग ने अपने पत्ते नहीं खोले, मगर उन्होंने कहा कि छठ के बाद फिर से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. इसके बाद कई बड़े मसलों पर बातचीत होगी और कई बड़े फैसले लिए जाएंगे. अभी उपचुनाव में जीत के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान के इस घोषणा के बाद उपचुनाव में पार्टी के रूख पर चल रही चर्चा को विराम मिल गया है.
लंबे समय से भाजपा नेताओं से चल रही थी बात
उपचुनाव और उसके बाद की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोजपा रामविलास के बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने को लेकर बीजेपी के नित्यानंद राय और अन्य शीर्ष नेताओं से लंबी चर्चा चल रही थी. कल अमित शाह से मुलाकात के बाद तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई. आने वाले समय में भी ये चर्चा जारी रहेगी.