लालू यादव के बयान से चिराग के सांसद को आती है घिन, बोलीं- RJD प्रमुख ने महिलाओं को नीचा दिखाया

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ पर टिप्पणी करके राजद प्रमुख लालू यादव बुरा घिर गए है.

By Prashant Tiwari | December 11, 2024 10:22 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ के संबंध में दिए ‘नैन सेंकने वाले’ बयान पर सियासत गरमा गई है. समस्तीपुर से लोजपा (रा.) सांसद शाम्भवी चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए आरजेडी प्रमुख पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक नेता या सांसद होने के नाते नहीं बल्कि बिहार की एक बेटी होने के नाते लालू यादव के बयान पर घृणा आती है. उन्होंने अपने बयान के जरिये महिला समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. अगर आज कोई नेता महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्या सुनना चाहते हैं, उनसे संवाद करना चाहते हैं तो क्या वह नैन सुख कर रहे हैं. आज बिहार की महिलाएं आगे बढ़कर निडर होकर बात करती हैं.

CM नीतीश की यात्रा पर टिप्पणी करके बुरे घिरे लालू यादव

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह नैन सेंकने जा रहे हैं. इसके बाद वह सरकार बनाएंगे.” इसी बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 

हिन्दू धर्म जीवन जीने का तरीका 

वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व’ को “बीमारी” बताया है. इसे लेकर शाम्भवी चौधरी ने कहा, “हम लोग हर धर्म की बात करते हैं लेकिन उन्होंने हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की हिन्दू धर्म जीवन जीने का तरीका है लेकिन उन्होंने गलत बयानबाजी की है.इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Airport को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानिए कहां होगा निर्माण और क्या होगा नाम

Next Article

Exit mobile version