21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: चिराग व पप्पू यादव के पूर्व प्रत्याशी भाजपा में हुए शामिल, मृणाल-रानी समेत ये नेता अब बीजेपी के साथ..

Bihar Politics: बिहार भाजपा ने मिलन समारोह का आयोजन पटना में किया जिसमें अन्य दलों के पूर्व उम्मीदवारों को बीजेपी ने अपने कुनबे में शामिल किया. इस दौरान चिराग पासवान और पप्पू यादव की पार्टी के भी उम्मीदवार भाजपा में शामिल हुए.

Bihar Politics: बिहार भाजपा अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा की बिहार यूनिट में अधिक ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है. हाल में ही सम्राट चौधरी ने बांका और भागलपुर का दौरा किया था जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया था. भाजपा अब अपना कुनबा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. मंगलवार को पटना में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई पूर्व प्रत्याशियों को बीजेपी में शामिल किया गया. उनके साथ ही बड़ी तादाद में समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा.

दूसरे दलों के पूर्व प्रत्याशियों ने बीजेपी का थामा दामन

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अब जिलों में अपने कुनबे को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को भाजपा ने मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें दूसरे दलों के पूर्व प्रत्याशियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. चिराग पासवान की पार्टी से मजबूत उम्मीदवारी पेश करने वाले बांका के अमरपुर विधानसभा के प्रत्याशी मृणाल शेखर भी भाजपा में शामिल हुए.

मृणाल शेखर की घरवापसी, चिराग ने बनाया था उम्मीदवार

बता दें कि मृणाल शेखर पहले भाजपा में ही थे. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा का दामन थामा था और चिराग ने उन्हें अमरपुर का प्रत्याशी बनाया था. मृणाल शेखर ने अपनी मजबूत उम्मीदवारी पेश की थी और सम्मानजन वोट हासिल किया था. एकबार फिर से अब मृणाल भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Also Read: बिहार शिक्षक परीक्षा: BPSC ने बताया अंग्रेजी के प्रश्न कैसे होंगे, जानें किस विषय में रहेंगे जटिल सवाल
जाप नेत्री रानी चौबे भी भाजपा में शामिल

पप्पू यादव की पार्टी जाप की नेत्री रानी चौबे भी भाजपा में शामिल हो गयी हैं. रानी चौबे को जाप ने भागलपुर में अपना उम्मीदवार बनाकर उतारा था. लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था. जाप महिला मोर्चा में रानी चौबे सक्रिय रही हैं. अब भाजपा ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करा लिया है. रानी चौबे और मृणाल शेखर के अलावा संध्या मिश्रा और रेखा शर्मा ने भी बीजेपी का दामन थामा है. वहीं इन नेताओं के साथ बड़ी संख्या में इनके समर्थक भी भाजपा में शामिल किए गए हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें