चाचा-भतीजा के सियासी जंग के बीच लोजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया ये बड़ा बदलाव, जानें
Chirag Paswan Lok Janshakti Party News: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच सियासी जंग जारी है. दोनों नेताओं के बीच पार्टी पर कब्जा को लेकर रस्साकसी चल रही है. लोजपा का फैसला अब चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है. इसी बीच लोजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा बदलाव किया गया है.
Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच सियासी जंग जारी है. दोनों नेताओं के बीच पार्टी पर कब्जा को लेकर रस्साकसी चल रही है. लोजपा का फैसला अब चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है. इसी बीच लोजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा बदलाव किया गया है.
लोक जनशक्ति पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर से पशुपति पारस और प्रिंस राज की तस्वीर हटा ली गई है. वहीं फेसबुक पेज के कवर फोटो पर अब सिर्फ बंगला की तस्वीर लगाई गई है. बंगला लोजपा का चुनाव चिह्न है. वहीं ट्विटर हैंडल से भी चिराग और पशुपति पारस की तस्वीर को हटाया गया है.
प्रिंस राज के हैंडल में कोई बदलाव नहीं- इधर, बागी गुट के साथ गए चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज के ट्विटर हैंडल पर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि प्रिंस ने पांच दिन पहले एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें पशुपति पारस कैंप की ओर से उनकी नियुक्ति के बारे में सूचित किया गया था.
चिराग पासवान ने जताई पीएम से उम्मीद- चिराग पासवान ने लोजपा में टूट के बाद पीएम मोदी से मध्यस्थता की उम्मीद जताई है. मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी की चुप्पी इस वक्त आहत करने वाली है. हमने उनके बुरे वक्त में साथ दिया. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे भी मेरे इस बुरे समय में साथ देंगे.
वहीं चिराग पासवान के आरोप पर चाचा पशुपति पारस ने कहा है कि ये लोजपा मेरे बड़े भाई की अमानत है और इसे मैं कहीं गिरवी नहीं रखने वाला हूं. उन्होंने फिर दोहराया है कि चिराग पासवान पार्टी में तानाशाह की तरह काम कर रहे थे.
Also Read: हनुमान वध देखकर राम नहीं रहेंगे खामोश, BJP नेताओं से चिराग की हुई बात! अब पीएम मोदी और चाचा पारस से है ये उम्मीद…Posted By : Avinish Kumar Mishra