24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी के बाद अब चिराग पासवान का ऐलान- पार्टी गुजरात और हिमाचल विस चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार

'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी के ऐलान के बाद चिराग पासवान ने भी गुजरात और हिमाचल विस चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये अभी तय नहीं हुआ है.

पटना. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए तिथि की घोषणा भी हो चुकी है. सभी पार्टी इसकी तैयारी में भी जुट गई है. दिवाली के बाद गुजरात में चुनाव के लिए भी तिथि की घोषणा हो सकती है. वहीं, ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी के ऐलान के बाद अब लोजपा (रामविलास) ने भी इसको लेकर बड़ी घोषणा की है. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. इसकी तैयारी में पार्टी जुट गई है.

पार्टी गुजरात और हिमाचल विस चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार- चिराग

लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी को अभी यह निर्णय लेना है कि वह दोनों राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी में मंथन के बाद इसकी भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी चुनाव के तैयारी में जुट गई है.

‘हम’ पहले ही कर चुकी है ऐलान

बता दें कि ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी गुजरात में पार्टी उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी ये अभी तय नहीं हुआ है. इस महीना के अंत में गुजरात दौरा के बाद ये भी तय हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. हम चाहेंगे कि वहां भी महागठबंधन साथ में चुनाव लड़े.

हिमाचल में 08 दिसंबर को है चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी तिथियों का ऐलान कर दिया है. मतगणना 08 दिसंबर को होगी. वहीं, गुजरात चुनाव के लिए ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव के तिथियों की घोषणा होगी. सूत्रों के अनुसार गुजरात के चुनाव भी आठ दिसंबर के पहले हो जाएंगे. लेकिन एक सवाल ये है कि हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा एक साथ क्यों नहीं किया गया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें