चिराग पासवान ने केजरीवाल से पूछा, बिहारियों से नफरत क्यों? दिल्ली चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी

Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को फर्जी वोटर कहने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नाराजगी जाहिर की है.

By Prashant Tiwari | January 10, 2025 3:01 PM

Delhi Elections: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को फर्जी वोटर कहने के बाद से ही राजनीति में बहस का दौर शुरू हो गया है. केजरीवाल के बयान पर लोजपा (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भड़क गए. उन्होंने पहले तो सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा. उसके बाद उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी.  

बिहारियों से इतनी नफरत क्यों?

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर चिराग पासवान ने एक पोस्ट में लिखा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी वोटर कहा है. केजरीवाल जी का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल जी को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों?

दिल्ली चुनाव को लेकर कर दी भविष्यवाणी

चिराग ने आगे लिखा कि राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है. देश और दुनिया भर से लोग नई दिल्ली आते है , ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा. नई दिल्ली में NDA की प्रचंड जीत देखकर केजरीवाल जी बौखला गए है.

केजरीवाल ने बिहारियों को बताया था फर्जी वोटर 

वही केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस बिहार और यूपी के लोगों ने वोट देकर केजरीवाल को सीएम बनाया उन्हीं लोगों को गाली देते हैं. वे जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं. बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी पर हमला करते अरविंद केजरीवाल ने हुए कहा था कि बिहार और यूपी से लोगों को लाकर उत्तर प्रदेश में फर्जी वोटर बना दिया जाता है. मात्र 15 दिनों में वोटर बनाने के 13 हजार आवेदन आ गए. ये कौन लोग हैं? 

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के इंडिया गठबंधन खत्म होने के खिलाफ बोले RJD सांसद, कहा- हर जगह मौजूद   

Next Article

Exit mobile version