लोजपा में टूट के बाद पहली बार बोले चिराग पासवान- ‘मां समान होती है पार्टी’, पत्र शेयर कर हुए भावुक

chirag paswan latest news: लोजपा में मची घमासान के बीच चिराग पासवान ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट के साथ चिराग ने पशुपति कुमार पारस की ओर से लिखि गई पुरानी कुछ चिट्टी को भी शेयर किया है. इसके बाद उन्होंने लिखा है कि पापा की बनायी पार्टी और परिवार को मैं एक साथ रखने का हमने प्रयास किया लेकिन असफल रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 4:39 PM

लोजपा में मची घमासान के बीच चिराग पासवान ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट के साथ चिराग ने पशुपति कुमार पारस की ओर से लिखि गई पुरानी कुछ चिट्टी को भी शेयर किया है. इसके बाद उन्होंने लिखा है कि पापा की बनायी पार्टी और परिवार को मैं एक साथ रखने का हमने प्रयास किया लेकिन असफल रहा.

उन्होंने आगे लिखा है कि पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं. एक पुराना पत्र साझा करता हूं. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है.

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट के साथ ही साझा किए गए पत्र 29 मार्च को पशुपति पारस ने चिराग को लिखे हैं. इन पत्रों में चिराग ने पारस को लिखा है कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से ही आप में बदलाव देखने को मिला. पापा की तेरहवीं में भी 25 लाख रुपये मां को देने पड़े इससे मैं दुखी था.

चिराग ने एक पत्र में लिखा है कि मैंने हमेशा भाइयों को साथ लेकर चलने की कोशिश की. पापा के जाने के बाद आपने बात करना बंद कर दिया. चिराग ने एक पत्र में आरोप लगाया है कि पापा के रहते हुए भी आपने पार्टी तोड़ने का प्रयास‌ किया. वहीं प्रिंस राज पर रेप के मामले का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि प्रिंस पर आरोप के दौरान भी मैं परिवार के साथ खड़ा रहा.

बताते चलें कि चिराग के ट्वीट के पहले एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सूरभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है. सूत्रों के अनुसार पांच दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. अब सूरभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी और आने वाले दिनों में जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है.

इधर, लोजपा के भीतर मचे घमासान के बीच चिराग खेमा पार्टी और पावर बचाने की जद्दोजहद में लगा है. चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार की देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा जो मंगलवार को भी चल रहा है. इस बैठक में चिराग पासवान सहित पार्टी के कई नेता मौजूद हैं. बिहार से भी पार्टी के कुछ नेता सोमवार को दिल्ली रवाना हुए थे, वो भी इस बैठक में मौजूद थे. पार्टी में टूट के बाद अब एलजेपी का क्या होगा, इसे लेकर बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से राय ली गई

Also Read: लोजपा में टूट और चिराग के भविष्य को बचा पाएंगी रीना पासवान? LJP अध्यक्ष के इस ऑफर से सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Posted By : Rajesh Kumar Ojha

Next Article

Exit mobile version