चिराग पासवान को जदयू का ऑफर, भाजपा नेता बोले- डूब जाएंगे.., लोजपा की ओर से आया बड़ा बयान..
चिराग पासवान को महागठबंधन की ओर से ऑफर दिया गया है. तेजस्वी यादव के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान शामिल हुए तो जदयू के नेता ने बड़ा ऑफर दे दिया. वहीं लोजपा और भाजपा के दिग्गज नेताओं की इसपर प्रतिक्रिया आई है.
Chirag Paswan News: बिहार के सियासी गलियारे में अभी इफ्तार पार्टी (Iftar Party) को लेकर सियासत गरम हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार व जदयू के बाद राजद ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. राबड़ी आवास में रविवार को इफ्तार के दावत में लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी शामिल हुए. वहीं अब इसे लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जदयू नेता केसी त्यागी ने चिराग पासवान को महागठबंधन में आने पर सहजता दिखाई है.
केसी त्यागी का बयान, महागठबंधन में आने पर सहज
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पहले तो बिहार में चल रहे इफ्तार पार्टी का विरोध किया और हिंसा के दौरान इसे गलत बताया और फिर तेजस्वी यादव के इफ्तार दावत में शामिल भी हो गए. इफ्तार के बाद चिराग ने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर हमले भी किए. वहीं अब जदयू नेता केसी त्यागी ने एक सवाल का जवाब देते हुए पत्रकार को कहा कि अगर चिराग पासवान महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसमें उनका स्वागत करेंगे.
Also Read: तेजप्रताप यादव ने होटल का पेमेंट नहीं किया, चाभी भी लेकर गए! वाराणसी में मैनेजर ने और बड़े दावे किए, पढ़िए..
लोजपा (रा.) प्रदेश अध्यक्ष का बयान
चिराग पासवान के द्वारा इफ्तार के आयोजन को लेकर उठाए गए सवाल को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि रामविलास पासवान के द्वारा दिल्ली में इफ्तार दावत का बड़ा आयोजन किया जाता रहा है. वहीं चिराग पासवान को ऑफर दिए जाने पर चिराग पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एक पार्टी में जाने पर ये ऑफर देने लगना ये कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी है.
तेजस्वी के दावत में जाने पर बोले
राजू तिवारी ने कहा कि कल क्या होगा ये कहना मुश्किल है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. बेहद जल्दबाजी में ऑफर दे दिया गया. रामविलास जी और लालू यादव जी के परिवार के बीच पुराना रिश्ता है. दोनों परिवार के बीच संबंध अच्छे हैं. इसलिए चिराग वहां गए थे.
भाजपा नेता का बयान
वहीं महागठबंधन में चिराग को बुलावा मिलने के सवाल पर भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि राजद जदयू कांग्रेस डूबती नैया है और जो इसपर सवार होगा वो खुद डूब जाएगा.