NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या लिया फैसला

Loksabha Election 2024: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के द्वारा रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 12:01 PM

Loksabha Election 2024: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के द्वारा रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का आयोजन श्रीकृष्णापुरी स्थित पार्टी मुख्यालय पर सुबह दस बजे हुआ. बैठक के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि बिहार प्रदेश कार्यालय श्रीकृष्णापुरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गठबंधन के स्वरूप को लेकर विस्तृत चर्चा की. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष को गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया.

दो-तीन बैठक अभी और होगी: चिराग

पार्टी की बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि उनती पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में गठबंधन पर फैसले के लिए उन्हें अधिकृत किया गया. उन्होंने कहा कि अभी 2-3 बैठक और होंगी. उसके बाद गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा. चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने समय-समय पर कई मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन किया. बिहार में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था. हम जल्द ये तय कर लेंगे कि 2024 में हम किससे गठबंधन कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मुझसे मिले. कई मुद्दों पर बात हुई.

Also Read: Bihar Politics: RJD MLC सुनिल सिंह के बयान पर जदयू ने बोला हमला, जानें किसने क्या कहा
दिल्ली रवाना हो गए चिराग पासवान

पार्टी की बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बनने के सवाल को टाल दिया. इसके बाद वो सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि दिल्ली में चिराग बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी सम्मान रखने की वजह से लंबे समय से चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की संभावना जतायी जाती रही है. ऐसे में इन कयासों पर जल्द मुहर लगने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version