NDA की बैठक में चिराग पासवान को मिला न्योता, सियासी हलचल हुई तेज

जीतनराम मांझी की पार्टी हम और चिराग को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया गया.बुलावा मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ शर्त रखी थी. इसमें भाजपा ने उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाने पर राजी हो गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 1:34 PM

Bihar News : NDA की बैठक में चिराग पासवान को न्योता, सियासी हलचल हुई तेज | Prabhat Khabar Bihar

जीतनराम मांझी की पार्टी हम और चिराग को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया गया .दोनों पार्टियों को भाजपा के केंद्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा का बुलावा मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बिहार में सियासी गरमी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. बीजेपी बिहार में अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए छोटी-छोटी पार्टियों को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है. एक तरफ जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान के साथ शुक्रवार की देर रात मुलाकात की. वहीं, दूसरी तरफ जीतनराम मांझी की पार्टी हम और चिराग को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया गया. दोनों पार्टियों को भाजपा के केंद्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा का बुलावा मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है.नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान के मुलाकात को लेकर चर्चा का दौर गर्म है. समझा जा रहा है कि चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ शर्त रखी थी. इसमें भाजपा ने उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाने पर राजी हो गयी है. जबकि, चिराग की अन्य मांगों पर बात चल रही है. इसमें चिराग की दूसरी सबसे प्रमुख मांग है बिहार में लोकसभा चुनाव में 6 सीट पर चुनाव लड़ना. माना जा रहा है कि इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बनी है, मगर जेपी नड्डा ने जो पत्र लिखा है उसकी लाइन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. उसमें लिखा है कि आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अहम साथी रही है. एनडीए के प्रमुख साथी के रुप में आप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के द्वारा विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के मुख्य सहयोगी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version